Kadak baat : CM Yogi के साथ Modi-Shah की हो सकती है बैठक, केशव पर आया काल
यूपी बीजेपी में मचे घमासान के बीच दिल्ली में एक बड़ी बैठक हो सकती है और इस बैठक में योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और अमित शाह-जेपी नड्डा के साथ पीएम मोदी भी शामिल हो सकते है
Yogi Adityanath : यूपी से Yogi Adityanath को हटाना मोदी शाह के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।और अगर ऐसा करने का सोचा भी तो यूपी में बड़ा भूचाल आ जाएगा। ये बात आलाकमान अच्छे से जानता है। बावजूद उसके भी यूपी के दोनों डिप्टी सीएम गोलबंदी में लगे हुए हैं। पहले केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताकर चेतावनी दे डाली। फिर दिल्ली पहुंचकर जेपी नड्डा और शाह से मुलाकात की। लेकिन इसी बीच अब योगी आदित्यनाथ की गैर मौजूदगी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की एक बैठक हुई। इस मीटिंग में सिर्फ सीएम को छोड़कर प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री भी मौजूद रहे। जिससे चर्चाएं तेज हो गई है कि अब कुछ बड़ा होने वाला होने वाला है। सवाल ये ही है क्या दोनों डिप्टी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ रणनीति बना रहे हैं। या फिर खेल कुछ और होगा। लेकिन अब कयास तो ये भी लगाए जाने लगे हैं कि दिल्ली पहुंचकर योगी आदित्यनाथ कुछ बड़ा धमाका करने वाले हैं । डिप्टी सीएम की बैठक के बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ।
27 जुलाई को दिल्ली में नीति आयोग के गर्वनिंग काउंसिल की बैठक होगी । इसी दौरान यूपी के मसले पर अलग से बैठक हो सकती है । बैठक में पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे ।सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन भी मौजूद रहेंगे।
बीजेपी में मचे कलेश के बीच पहली बार होगा जब योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच सकते हैं। जाहिर सी बात है सीएम योगी दिल्ली आएंगे तो दोनों डिप्टी सीएम नप जाएंगे। बता दें की 27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सीएम योगी भी शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ।
नीति आयोग की बैठक के बाद सीएम योगी की पीएम मोदी से मुलाकात हो सकती है।
बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व यूपी के सभी नेताओं के साथ बैठक करेगा।
बैठक में प्रदेश के बीजेपी नेताओं की बयानबाजी से बिगड़ रहे माहौल के साथ ही लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा और भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा संभव है। इसके साथ ही यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ उनके खिलाफ रणनीति बनाने वालेनेताओं का मुद्दा भी पीएम मोदी के सामने उठा सकते हैं ।बता सकते हैं कि कैसे उनके खिलाफ मौहाल बनाने में जुटे बीजेपी नेताओं की वजह से यूपी में नुकसान उठाना पड़ सकता है। तो दिल्ली में होने वाली यूपी बीजेपी के नेताओं की ये बैठक काफी अहम होने वाली है। कहा जा रहा है कि इस बैठक के बाद यूपी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ना सिर्फ योगी कैबिनेट से कई मंत्रियों को हटाया जाएगा। बल्कि सगंठन में कई चेहरों में बदलाव होगा। बता दें कि प्रदेश कार्यसमिति के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद कई विधायकों और नेताओं में सरकार को घेरने की होड़ मची गई है। लेकिन योगी आदित्यनाथ का फोकस सिर्फ और सिर्फ अभी उपचुनाव पर है। क्योंकि योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्हें घेरने की कोशिश में लगे लोगों को उपचुनाव जीतकर जवाब देना चाहते हैं ।लेकिन अब उससे पहले दिल्ली में बड़ी बैठक होने वाली है। और इस बैठक में अब योगी आदित्यनाथ खेल करने वाले हैं।