Kadak Baat: बीजेपी में मोदी का खास आदमी बनेगा बीजेपी का नया अध्यक्ष जल्द होने वाला है नाम का एलान
Kadak Baat: बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर पिछले तीन दिनों से लगातार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक चल रही है लेकिन बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि मोदी ने अपने खास आदमी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है। जिसके नाम का खुलासा होने पर बीजेपी की बैठक में नेता ही हैरान रह गए हैं। कौन है वो खास नेता बताएंगे आगे लेकिन उससे पहले बीजेपी की बड़ी और आखिरी फैसले के लिए होनी वाली बैठक पर बात करते हैं। दरअसल पहली बैठक राजनाथ सिंह के घर पर हुई। जहां आरएसएस के नेता और अमित शाह के साथ साथ संगठन महामंत्री तक मौजूद रहे। अध्यक्ष के नाम पर मंथन किया गया। इसके बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की 17 अगस्त को एक बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है। आगामी चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।
केंद्रीय नेतृत्व बैठक के अंत में इससे जुड़ी बड़ी घोषणा कर सकता है।
लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की ये पहली बैठक है। इसमें सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्यों के अध्यक्ष, संगठन मंत्री और राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी हिस्सा लेंगे। सभी के साथ मंथन किया जाएगा और आखिर में उस खास शख्स के नाम का ऐलान किया जाएगा। जिसके हाथ में बीजेपी की डोर होगी। यानी जो बीजेपी का अध्यक्ष बनेगा खबर ये है कि इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं और अमित शाह भी बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। बैठक की मुख्य वजह संगठन को मजबूत करना होगा। जिसमें सदस्यता अभियान के अलावा मंडल से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी शामिल हैं तो ऐसे में ना सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अहम हो जाता है बल्कि जो नेता अध्यक्ष बनाया जाएगा। वो आगामी चुनावों में किस तरह छाप छोड़ पाएगा, क्या उसकी वजह से बीजेपी चुनाव जीतेगी इसका गणित भी सेट किया जा रहा है। खबरे हैं कि जेपी नड्डा को दोबारा अध्यक्ष बनाया जाएगा या फिर शिवराज सिंह के नाम पर दांव खेला जाएगा।
खबरें है कि शिवराज सिंह के चांसेज ज्यादा हैं लेकिन किसी महिला को भी अध्यक्ष बनाया जा सकता है लेकिन मोदी के खास की अगर बात करें तो शिवराज सिंह की किस्मत चमक सकती है क्योंकि शिवराज सिंह चौंहान की छवि और कामकाज करने के तरीकों का बीजेपी को बहुत ज्यादा फायदा मिला है। ऐसे में ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें लोकसभा चुनाव के बाद की राजनीतिक स्थितियों पर राज्यों की राजनीतिक रिपोर्टिंग भी होगी। खबरें तो ये भी हैं कि पार्टी में इस वक्त बड़े बदलावों की चर्चा है। कुछ राज्यों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति भी हुई है हालांकि अधिकांश बदलाव संगठन चुनाव के बाद होने हैं सूत्रों के मुताबिक हाल में बीजेपी और RSS के बीच उच्च स्तरीय बैठक में भी भावी रणनीति पर चर्चा हुई थी। बीजेपी में सबसे बड़ा फैसना नए अध्यक्ष या संगठन चुनावों तक कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर होना है और जल्द ही अध्यक्ष का ऐलान संभव होगा।