Kadak baat : Amanatullah Khan के घर की कुर्की करेगी नोएडा पुलिस, एक्शन से AAP में मचा बवाल
अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) पर कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी इसलिए शुरू हो गई है। क्योंकि नोएडा के पेट्रोल पंप पर मारपीट करने के बाद से ना सिर्फ अमानतुल्लाह खान फरार है, बल्कि बेटा भी छुपा हुआ है। पुलिस ने कई बार नोटिस भी चस्पा कर दिया। घर पर दबिश भी दे दी, लेकिन अमानतुल्लाह खान पेश नहीं हुए और तो और बचने के लिए अमानतुल्लाह खान ने जिला कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका लगाई थी।ताकी बाहर से बाहर जमानत मिल जाए और दोनों बाप बेटे बच पाएं ।लेकिन कोर्ट ने दोनों की अंतरिम जमानत खारिज कर दी है। जिसके बाद सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमानतुल्लाह खान हाईकोर्ट में याचिका लेकर पहुंचे हैं। वर्तमान कार्रवाई से राहत की याचिका दायर की गई है फिलहाल अभी राहत की खबर हाईकोर्ट से भी सामने नहीं आई है। ऐसे में नोएडा पुलिस ने फरार चल रहे अमानतुल्लाह खान और बेटे पर सख्ती बढ़ा दी है।
अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे पर पुलिस ने जांच के दौरान धाराएं बढा दी है ।पुलिस ने धारा 147, 149, 452, 307, 394, 34 और 3 (2)(v) SC/ST एक्ट बढ़ा दी है ।जल्द ही अमानतुल्लाह खान पर इनाम भी घोषित किया जा सकता है ।
कुल मिलाकर अमानतुल्लाह खान चारों तरफ से फंसते नजर आ रहे हैं। अब यूपी पुलिस ने गुंडागर्दी दिखाकर छुपने पर सारा सबक सिखा देगी। अब अगर कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई, तो अमानतुल्लाह खान बुरी तरह बर्बाद हो जाएंगे ।तो अमानतुल्लाह खान और उनका बेटा कैसे चारों तरफ से फंसे हैं पूरे मामले की शुरूआत कहां से हुई ।विस्तार से बताते हैं
अमानतुल्लाह खान और बेटे पर क्यों कसा शिकंजा ?
- अमानतुल्लाह खान के बेटे ने नोएडा के सेक्टर 95 में पेट्रोप पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की
- बेटे को बचाने आए अमानतुल्लाह खान ने भी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को धमकी दी
- दोनों का मारपीट करते और धमकी देने का CCTV फुटेज भी सामने आया था
- यूपी पुलिस ने दोनों पर मारपीट, हत्या का प्रयास और लूटपाट करने का मामला दर्ज किया था
- केस दर्ज होने के बाद अमानतुल्लाह खान और उनके बेटा फरार हो गया था
- पुलिस ने अमानतुल्लाह खान उनके बेटे और अनस और अबु बकर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था
- कई बार यूपी पुलिस की टीमों ने अमानतुल्लाह खान के घर पर रेड डाली थी. लेकिन वो नहीं मिले
पुलिस की टीमें अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की तलाश में दिल्ली यूपी पंजाब समेत तमाम जगहों पर छापेमारी कर रही है। लेकिन विधायक और उनके बेटे की जमीन निगल गई आसमान खा गया कुछ पता नहीं चल पा रहा है।लेकिन नोएडा पुलिस उन्हें ढूढने के लिए सख्ती से जुटी हुई है, ना सिर्फ अमानतुल्लाह खान का फोन लोकेशन तलाशी जा रही है। बल्कि उनकी घर की महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है।वो दिन भी अब दूर नहीं है जब यूपी पुलिस अमानतुल्लाह खान को ढूंढ निकालेगी,अमानतुल्लाह खान अब केजरीवाल के लिए भी आफत बनते नजर आ रहे हैं।क्योंकि उनकी गुंडागर्दी की वजह से पार्टी की जमकर थूथू हो रही है।अब देखने वाली बात होगी की नोएडा पुलिस की कुर्की की कार्रवाई कब शुरू करती है। क्या कुर्की की कार्रवाई से पहले अमानतुल्लाह खान सरेंडर करते है या नहीं।