Kadak Baat : Sanjay Singh और सपा के पूर्व MLA समेत 6 के खिलाफ गैर जमानती वारंट, सुल्तानपुर कोर्ट ने मचा दिया हड़कंप
संजय सिंह फिर होंगे गिरफ्तार ?
तो अब संजय सिंह समेत 6 नेताओं की कोर्ट में पेशी होगी।गैर जमानती वारंट है तो जाहिर सी बात है गिरफ्तारी लगभग तय है।मुश्किल से तो आप नेता संजय सिंह को शराब घोटाले में जमानत मिल गई।जेल से बाहर आ पाए और अब फिर से जेल जाने का वक्त आ गया है।इस खबर ने ना सिर्फ आम आदमी पार्टी में कोहराम मचा दिया है बल्कि अखिलेश यादव भी हैरान हैं।तो चलिए अब ये भी बताते हैं कि आखिर किस मामले में यूपी से दिल्ली तक शिकंजा कसा गया है।दरअसल
- ये मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गभडिया ओवर ब्रिज के पास का है
- 23 साल पहले 2001 में बिजली पानी सहित तमाम जनसमस्याओं को लेकर अनूप संडा, संजय सिंह समेत दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन किया था
- आरोप है कि इन लोगों ने सड़क जाम कर पुतना फूंककर विरोध जताया था
- इसी मामले में तत्कालीन नगर कोतवाली के उपनिरीक्षक ने सभी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था
जिसके बाद मामला एमपी एमएलए कोर्ट में चला,सबूत पेश किए गए।सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित 6 लोगों को तीन महीने की सजा सुनाई और डेढ़ डेढ़ हजार जुर्माने का आदेश दिया था।हंटर चलते ही इन सभी नेताओं ने स्पेशल सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की थी।जिसे कोर्ट ने सबूत देखने के बाद खारिज कर 9 अगस्त को सरेंडर करने का आदेश दिया था।लेकिन कोई भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ बल्कि बार बार बचने के लिए मोहलत मांग रहे थे।लेकिन कोर्ट ने सख्ती दिखाई और मौका देने से साफ साफ इनकार कर दिया और आखिर में अब सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया तो आम आदमी पार्टी से लेकर सपा तक में खलबली मच गई।फिलहाल अब इस मामले में सुनवाई 20 अगस्त को होगी।सभी की पेशी होगी।अब देखना ये होगा कि संजय सिंह और सपा नेताओं को इस केस में राहत मिलगी या फिर उनकी आफत और बढ़ेगी।