Advertisement

Kadak Baat : मोदी सरकार के बजट से चिढ़ गया विपक्ष, हंगामा काटते हुए भागे विपक्षी सांसद

बजट सत्र पर चर्चा के दौरान संसद में काफी हंगामा हुआ विपक्ष ने बीच कार्यवाही में ही वॉकआउट कर दिया
Kadak Baat : मोदी सरकार के बजट से चिढ़ गया विपक्ष, हंगामा काटते हुए भागे विपक्षी सांसद
Modi SarkarModi Sarkar का बजट विपक्षी सांसदों को इस कदर चुभ गया है। कि राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक बवाल पर उतर आए हैं।  हंगामा काटते हुए विपक्षी सांसदो ने संसद को अखाड़ा ही बना दिया। लेकिन इसी बीच मोदी की मंत्री। यानी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में ऐसा भाषण दिया।  विपक्षी सांसदों के होश ही ठिकाने लग गए।  राहुल गांधी अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी सांसद संसद की कार्यवाही छोड़कर भाग खड़े हुए।और संसद परिसर में तख्तियां लेकर नारेबारे करने बैठ गए। 


खैर ये नारेबाजी तब शुरू हुई।  जब बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोल रही थी। मोदी सरकार की लागू योजनाओं के बारे में विस्तार से बता रही थीं।  लेकिन मोदी सरकार की तारीफ जनता के उद्धार की बात विपक्ष को हमज नहीं हुई।  पहले तो शेम शेम के नारे लगाए।और जब उससे भी काम नहीं चला। तो संसद से वॉकआउट कर दिया। 

विपक्ष ने मानों ठान लिया है। कि संसद की कार्यवाही किसी भी हाल में चलने नहीं देंगे।  जनता का विकास होने नहीं देंगे। क्योंकि मोदी सरकार के बजट ने सभी को साधने की कोशिश की है। सभी राज्यों के विकास के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान किया है। युवाओं के राजगार का रास्ता खोला है। बावजूद उसके भी विपक्ष ने बेतुके मुद्दे उठाकर किसानों को भड़काने। बाढ़ पीड़ितों का मसीहाकर बनकर चिल्लाना शुरू कर दिया।

विपक्ष मोदी सरकार ने बजट को निराशाजनक और भेदभावपूर्ण वाला बजट बता रहा है।चिल्ला रहा है कि बजट सरकार बचाओ या कुर्सी बचाओ वाला बजट है।

खैर विपक्ष के आरोपों को मोदी सरकार ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष बजट पर सिर्फ और सिर्फ गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।

अब जिस तरीके से विपक्षी सांसदों ने संसद को कार्यवाही का मजाक बनाया। उसपर राज्यसभा और लोकसभा अध्यक्ष भी एक्शन ले सकते हैं। और मोदी सरकार भी। जल्द ही पीएम मोदी की तरफ से विपक्ष को सबक सिखाया जाएगा।
Advertisement

Related articles

Advertisement