Kadak Baat : नई संसद में पहले ही दिन PM Modi का धमाकेदार बयान, राहुल और खड़गे के उड़ गए होश
लोकसभा के पहले दिन पीएम मोदी का बड़ा हमला
पीएम मोदी ने धीरे तौर पर चेतावनी दे डाली कि 50 सालों पहले हुआ आज किसी की इतनी हिमाकत नहीं होने देंगे कि ऐसा काला दिन लाने के बारे में सोच पाए।इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष के सांसदों से साफ साफ कहा जनता की बहुत उम्मीदें हैं और संसद को तरीके से चलने दिया जाए, जो पहले किया वो अब रिपीट ना हो यानी की सत्र को हंगामे के भेंट ना चढ़ाया जाए।
जैसे ही पीएम मोदी ने इमरजेंसी के दिन को याद दिलाकर कांग्रेस पर तंज कसा वैसे ही कांग्रेस नेता बौखला उठे सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर पलटवार किया और बात संविधान पर लाकर फिर झूठ फैलाने की कोशिश में लग गए।
विपक्ष के सांसदों ने लोकसभा सत्र के पहले ही दिन मोदी सरकार को संविधान हाथों में लेकर घेरने की कोशिश की लेकिन एक झटके में मोदी के सबकी बोलती बंद कर दी। क्योंकि विपक्ष संविधान को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ लगातार झूठ फैलाने की कोशिश में लगा है वो तस्वीर शायद विपक्ष भूल गया। जब मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया था, तो सबसे पहले उन्होंने संविधान को ही माथे से लगाया नमन किया,लेकिन झूठ फैलाना माहौल बनाना विपक्ष की आदत हो गया है।यही वजह है कि पीएम मोदी ने कांग्रेस को वो काला दिन याद दिलवाया।जिसकी वजह से लोगों को प्रताड़ना झेलनी पड़ी, मोदी के बयान से कांग्रेस ही नहीं उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका भी बौखला उठी तंज कसा।
विपक्ष ने संसद के बाहर जमकर बवाल काटा प्रदर्शन किया, ये उस वक्त हुआ जिस वक्त पीएम मोदी संसद में शपथ ले रहे थे। वैसे ही विपक्ष के कुछ महान नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. कार्रवाई तो छोड़िए शपथ ग्रहण में ही रोड़े डालने की कोशिश की। लेकिन इस बार विपक्ष की ये हरकत उसे ले डूबने वाली है। क्योंकि पीएम मोदी ने साफ साफ कहा है की तीसरी बार सरकार में आए हैं। तीन गुना ज्यादा एक्शन मोड में काम करेंगे इसी के साथ अब ये भी बतातें है कि लोकसभा सत्र में किस दिन क्या होगा.।
- 24 जून से शुरू हुआ लोकसभा का पहा सत्र 3 जुलाई तक चलेगा
- 10 दिन में कुल 8 बैठकें होंगी।
- 24 से 25 जून तक प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे।
- 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा।
इस सत्र के दौरान 8 अहम बैठकों में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। ऐसे में विपक्ष भी तैयार बैठा कि हंगामा किया जाए और मोदी सरकार भी एक्शन मोड में है।इस सत्र में बहुत कुछ खास देखने को मिल सकता है।