Kadak Baat : देवरिया में छुटकर भाग रहे रेप के आरोपी की पुलिस ने तोड़ी कमर, एनकाउंटर से किया हिसाब
देवरिया में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी
जैसे ही यह मामला सामने आया, ना सिर्फ पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी गुस्से में आ गए। देखते ही देखते पुलिस ने ताबड़तोड़ तरीके से एक्शन लिया। चलिए, विस्तार से पूरा मामला बताते हैं। दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी में सात साल की बच्ची अपने ही मोहल्ले में दूध लेने पहुंची थी। इस दौरान दुकानदार ने ही बच्ची के साथ दरिंदगी की। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर परिजनों और कई लोगों ने वहां पहुंचकर देखा कि बच्ची बेसुध हालत में पड़ी हुई थी। इस दौरान गुस्साए लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई की और पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। बावजूद इसके इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही, जिससे भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। आरोपी की दुकान और घर पर भी पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया। विवाद बढ़ने पर बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया।
लेकिन दूसरी तरफ, पुलिस कस्टडी में आरोपी की तबीयत खराब हो गई। जब पुलिस उसे अस्पताल ले जा रही थी, तभी आरोपी पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तीन टीमें गठित की गईं और एसओजी भी लगाई गई। दबिश के दौरान रात दो बजे आरोपी के सोनुघाट के पास छुपे होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगा। इस दौरान मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और घायल आरोपी को भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।