Kadak Baat : अयोध्या में पुलिस ने मोईद के करीबी सपा नेता राशिद पर कसा शिकंजा, घर पर चस्पा किया नोटिस
सपा नेता राशिद खान के घर पुलिस ने लगाया नोटिस
जैसे ही राशिद खान पर शिकंजा कसा गया सपा नेता बौखला उठे। क्योंकि एक तरफ सिर पर उपचुनाव हैं और दूसरी तरफ सपा नेताओं की काली करतूत ने पार्टी को गड्ढे में गिरा दिया है।सबसे बड़ी बात तो ये है कि जिस फैजाबाद आयोध्या को जीतकर अखिलेश यादव घमंड में आ गए थे, हेकड़ी दिखा रहे थे, उसी अध्योध्या में सपा नेताओं की काली करतूत ने अखिलेश को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है। खैर अब शिकंजा कसने की बारी आ गई है राशिद खान की। जिन्हें नगर कोतवाली में पहले ही नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया था। लेकिन राशिद खान थाने नहीं पहुंचे और उसी दिन सपा के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए।
अब ऐसे में खुद ही पुलिस राशिद खान के घर नोटिस चस्पा करने पहुंच गई है और 29 अगस्त तक उन्हें जवाब देने के लिए कहा गया है। साथ ही साथ उन्हें लाइसेंस शस्त्र को जमा करने के लिए कहा गया है। अब कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि नागाबिक को धमकाने और केस वापस लेने का दवाब बनाने के आरोप में भदरसा नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान की गिरफ्तारी भी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो अध्योध्या में सपा का डूबना तय है। उपचुनाव में सपा का खेल खत्म होता दिखाई दे रहा है। वैसे भी मोइद खान पर नाबालिक लड़की ने जो आरोप लगाए हैं, उसके बाद योगी आदित्यनाथ काफी गुस्से में हैं। मोईद खान के काले कारनामों का हिसाब करते हुए ना सिर्फ उसे सलाखों के पीछे डाला गया। बल्की उसकी बेकरी पर बुलडोजर तक दौड़ा दिया गया। इसके साथ साथ मोईद खान की बाकी संपत्तियों की भी जांच की जा रही है क्योंकि सीएम योगी साफ शब्दों में कह चुके हैं। ऐसे आरोपियों को किसी हाल में छोड़ा नही जाएगा बल्कि ऐसे आरोपियों पर बुलडोजर के साथ साथ बुलेट ट्रेन तक दौड़ाई जाएगी।