Kadak Baat : CM Yogi पर Sanjay Raut के दावे से मचा हड़कंप, Modi-Yogi भी हैरान रह गए
संजय राउत ने दावा किया है कि फडणवीस के इस्तीफे की पेशकश योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा लेने के लिए दबाव है
CM Yogi : 292 सीटों के आंकड़ों के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं । NDA के दलों ने मोदी के साथ आगे के विकास की राह पकड़ ली है। लेकिन मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना ।और CM Yogi की लोकप्रियता बढ़ना विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है। दरअसल जैसे ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया। वैसे ही इंडिया गठबंधन के कुछ नेताओं ने फुदकना शुरू कर दिया।क्योंकि बीजेपी को घेरना का मौका जो मिल गया। इसी बीच अब योगी आदित्यनाथ को लेकर फिर विपक्ष के नेताओं ने अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया है। संजय राउत ने अब सीएम योगी पर बयान देते हुए कहा है कि
"देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा देने का प्रस्ताव योगी आदित्यनाथ पर दबाव बनाने का एक कदम है।अगर महाराष्ट्र में फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा हारी है, तो उत्तर प्रदेश में भी योगी के नेतृत्व में हार होगी. इसीलिए फडणवीस इस्तीफे की बात कर रहे हैं "
जबसे चुनाव हुए हैं । विपक्ष जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ के पीछे पड़ गया है ।उन्हें हटाने की बात कहकर माहौल बनाया जा रहा है ।केजरीवाल के बाद संजय राउत ने ये बात दोहराई है । कहीं ना कहीं विपक्ष की इस चालबाजी का नुकसान यूपी में बीजेपी को उठाना पड़ गया। क्योंकि मोदी शाह ने कर बार इस बात को नकारा जरूर। लेकिन बुलंदी से विपक्ष को जवाब नहीं दिया ।जिसकी वजह से विपक्ष बार बार सीएम योगी का नाम अलाप रहा है ।
हालांकि ऐसी कोई खबर नहीं आई है कि योगी को हटाया जाएगा ।या फिर यूपी में किसी और चेहरे को आगे बढ़ाया जाएगा। क्योंकि सीएम योगी के काम करने के अंदाज औऱ उनकी हिदुत्व की छवि से लोग काफी प्रभावित है ।खैर संजय़ राउत अपनी पार्टी अपनी सरकार बचा नहीं पाए। और दूसरों पर भविष्यवाणी कर माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं। खैर संजय राउत की झूठी भविष्यवाणी यहीं खत्म नहीं हुई ।आगे तो जनाब ने ये दावा भी कर दिया है मोदी सरकार नहीं बना पाएंगे ।अगर सरकार बनी तो चल नहीं पाएगी।
विपक्ष को अब आंख खोल लेनी चाहिए। कि मोदी तीसरी बार सरकार बना रहे हैं ।क्योंकि इनके साथी दलों ने समर्थन पत्र सौंप दिया है ।खास बात तो ये है कि खुद नीतीश कुमार ने मोदी से बातचीत कर जल्द शपथ लेने की बात कही। क्योंकि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने नीतीश कुमार को लेकर जमकर माहौल बनाया ।कि नीतीश कुमार पलटी मार सकते हैं। और इंडिया के साथ जाकर सरकार बना सकते हैं ।लेकिन इंडिया गठबंधन को तब झटका लगा। जब नीतीश चंद्रबाबू नायडू की पीएम नोदी के बगल में बैठने वाली एक तस्वीर सामने आई ।और नीतीश ने खुलकर कहा वो कहीं नहीं जाएंगे । NDA के साथ सरकार बनाएंगे । बस इसी बात से विपक्षी दल के नेता बौखला उठे हैं ।नई नई बयानबाजी कर रहे हैं।
खैर एक बात और साफ कर दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी हारी है ना की योगी आदित्यनाथ। और उसके दो बड़े कारण रहे हैं। पहला विपक्ष के आरोपों के खिलाफ। योगी के समर्थन में आलाकमान के नेता मोदी अमित शाह या फिर जेपी नड्डा खुलकर नहीं उतरे। वहीं दूसरी तरफ कहीं ना कहीं मोदी शाह ने आरएसएस को दरकिनार किया। जेपी नड्डा के आरएसएस पर बयान से भी कोहराम मचा । और इसी का नतीजा ये रहा है कि बीजेपी यूपी में हार गई। हालांकि सीएम योगी ने भरपूर मेहनत की ।लेकिन उनका अकेला पड़ना पार्टी के लिए थोड़ा मुश्किलें हो गया।