Kadak Baat : Kejriwal पर Sanjay Singh किया बड़ा दावा, जेल प्रशासन में मच गया हड़कंप
CBI के सबूत देख केजरीवाल की बिगड़ी तबीयत
तो आम आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि केजरीवाल का 70 किलो वजन था जो अब घटकर 61.5 किलो रह गया है। खैर आम आदमी पार्टी का इस तरह बवाल मचाना पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले आतिशी सौरभ भारद्वाज से लेकऱ सुनीता केजरीवाल तक ने केजरीवाल के वजन को लेकर महौल बनाया।शुगर लेवल बढ़ने की बात कहकर केजरीवाल को गंभीर बीमारी की आशंका तक जता दी बीजेपी पर सवाल उठाया, मोदी सरकार के साथ साथ जेल प्रशासन के खिलाफ झूठ फैलाया। लेकिन आप नेताओं को उस वक्त मुंह की खानी पड़ गई जब खुद जेल प्रशासन ने लेटर जारी किया। बताया कि जेल में रहकर केजरीवाल का वजन नहीं घटा है।और ना ही बढ़ा है शुगर लेवल के लिए दवाइयां दी जा रही है, लेकिन अब जैसे ही सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को अंतरिम राहत मिली। सीबीआई ने खेल किया वैसे ही आम आदमी पार्टी ने शोर मचाना शुरू कर दिया है। खैर अब बीजेपी ने भी आप नेताओं को घेर लिया है। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने तो केजरीवाल के इस्तीफे की मांग ही कर डाली है।