Advertisement

Kadak baat : यूपी कोर्ट में भागते हुए पहुंचे संजय सिंह, मिल गई राहत, सिसोदिया को लगा बड़ा झटका

आप नेता संजय सिंह ने एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद संजय सिंह की तरफ से पेश जमानत अर्जी पर सुनवाई की गई।
Kadak baat : यूपी कोर्ट में भागते हुए पहुंचे संजय सिंह, मिल गई राहत, सिसोदिया को लगा बड़ा झटका
Kejriwal : इधर ईडी के झटके से केजरीवाल बौखला रहे थे। और उधर छुटते ही सिसोदिया और संजय सिंह बुरे फंस गए हैं। नौबत तो ये आ गई कि संजय सिंह को बवाल के बीच भागते हुए MP/MLA कोर्ट में तुरंत सरेंडर करना पड़ गया। वो भी पेशी की तारीख से पहले। जिसके बाद संजय सिंह की तरफ से पेश जमानत अर्जी पर सुनवाई की गई।हालांकि कोर्ट से संजय सिंह को राहत मिल गई।  उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया गया। खैर ये मामला शराब घोटाले का नहीं। बल्कि यूपी से जुड़ा है। क्या है पूरा मामला चलिए विस्तार से बताते हैं। दरअसल । 


कोरोना के वक्त यूपी में संजय सिंह ने पंचायत चुनाव के वक्त बिना परमिशन के जनसभा की थी ।
बिना अनुमति के जनसभा करने पर संजय के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
संजय सिंह पर कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन का भी आरोप है।
यह मामला बंधुआ कला थानाक्षेत्र के हसनपुर गांव से हुआ था।
संजय सिंह के खिलाफ अदालत की ओर से जमानती वारंट जारी कर दिया गया था।

शराब घोटाले में गिरफ्तारी और मुश्किल से मिली जमानत से संजय सिंह इतना डर गए। कि वो इस केस में पेशी की तारीख से पहले ही भागते हुए हाजिरी लगाने पहुंच गए। वैसे तो 15 जुलाई को संजय सिंह को कोर्ट में पेश होना था।  फिलहाल कोर्ट ने उनकी याचिका भी स्वीकार कर ली है। और संजय सिंह को मुचलके के साथ जमानत भी दे दी है। तो संजय सिंह के लिए तो राहत की खबर सामने आ गई। लेकिन सिसोदिया को मुसीबत भरी खबर सुनने को मिली है।  दरअसल सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। लेकिन सुनवाई से चंद वक्त पहले ही जज संजय कुमार ने खुद को मामले से अलग लिया। तो अब ऐसे में मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अब अगले हफ्ते नई बेंच के सामने मामले को लिस्ट करने का आदेश दिया है। जस्टिस संजीव खन्ना, संजय करोल और संजय कुमार की पीठ ने कहा कि मनीष सिसोदिया की दो अलग-अलग याचिकाओं पर एक दूसरी पीठ सुनवाई करेगी, जिसमें जस्टिस संजय कुमार शामिल नहीं होंगे। दरअसल मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी दोनों ही मामलों में फिर से सुनवाई के लिए स्पेशल याचिका दायर की है।  लेकिन राहत मिलने से पहले ही आफत बढ़ाने वाला फैसला सुनने को मिल गया। 


जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू होते ही जस्टिस खन्ना ने कहा, ‘हमारे भाई (जस्टिस कुमार) को कुछ दिक्कत है।वह निजी कारणों से इस मामले की सुनवाई नहीं करना चाहेंगे। बस ये फैसला सुनते ही ना सिर्फ मनीष सिसोदिया की हालत खराब हो गई। बल्कि अभिषेक सिंघवी का दांव भी फेल हो गया।  खैर अब 15 जुलाई को मामले की सुनवाई होगी। अब देखना ये होगा कि मनीष सिसोदिया को राहत मिलती है। या फिर अरविंद केजरीवाल की तरह आफत और ज्यादा बढ़ती है।

Advertisement

Related articles

Advertisement