Kadak Baat : संसद में Akhilesh और Dimple की जुगलबंदी देख मुस्कुराने लगे सांसद
लोकसभा सत्र की शुरुआत में ही कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिली।जिसने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया।
Akhilesh Yadav : 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शरुआत होते ही सांसदों की ऐसी ऐसी तस्वीरें देखने को मिली। जिन्होने सभी को हैरान कर दिया।कई बीजेपी सांसद विपक्ष के सांसदों से गर्मजोशी ने मिलते नजर आए। तो कई सांसदों के फोटों खिंचवाने के स्टाइल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसी बीच एक खास तस्वीर और देखने को मिली। वो थी सपा सांसद Akhilesh Yadav की और उनकी पत्नी Dimple yadav की जुगलबंदी की।
दरअसल अखिलेश यादव- डिंपल यादव दोनों ही संसद सत्र में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान संसद परिसर में दोनों एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करते दिखाए दिए।डिंपल यादव अपने फोन में अखिलेश यादव को कुछ दिखा रही थी। उनके आगे पीछे कई और सपा सांसद इकरा हसन, धर्मेंद्र यादव भी खड़े थे। तभी अखिलेश यादव फोन में देखने के बाद डिंपल यादव से कुछ कहते हुए मुस्कुराते हुए नजर आए ।सभी सांसद भी ठहाके मारने लगे। अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव का ये प्यारा सा मुस्कुराता हुआ लम्हा कैमरे में कैद हो गया।
हालांकि इस दौरान भी अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा। विपक्ष ने संविधान बचाने का नारा देकर जमकर मोदीा सरकार पर पहले ही दिन वार किया ।हालांकि पहले ही पीएम मोदी साफ साफ कह चुके थे ।कि संसद में हंगामा इसबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि जनता की काफी उम्मीदें है। और कामकाज पूरा होना चाहिए। लेकिन आदत से मजबूर विपक्ष कहां बाज आने वाला था।
अखिलेश यादव ने पेपर लीक का मामला उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश की। लेकिन विपक्ष को मोदी सरकार ने भी उसी लहजे में जवाब दिया। खैर नई संसद में नए सत्र की शुरूआत के वक्त कई अलग अलग तस्वीरें भी देखने को मिली। कुछ ऐसा ही याराना देखने को मिला केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल और सांसद के. सुरेश के बीच में । जब सभी सांसद नए संसद भवन से बाहर निकले, तो इस दौरान गिरिराज सिंह, केसी वेणूगोपाल और के. सुरेश, एक दूसरे का अभिवादन करते हुए दिखे ।खैर संसद में विपक्ष के हंगामें के बीच भी काफी खुशनुमा माहौल देखने को मिला।