Kadak Baat : सपा विधायक ने कार्यक्रम में खड़ा कर दिया हंगामा, धर्मेंद्र यादव के सामने भिड़े नेता
संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम में भिड़े सपा नेता
काफी देर तक सांसद धर्मेंद यादव के आगे भी भारी हंगामा होता रहा,आरोप लगाते हुए नेता एक दूसरे पर चिल्लाते रहे, धर्मेंद्र प्रधान तमाशा देखते रहे। इस मामले पर ना सिर्फ विधायक नफीस अगबबूला हैं बल्कि उनके समर्थकों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। एक पत्रकार ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया। लेकिन सपाई का गुस्सा इतना हाई था कि पत्रकार को भी नहीं बख्शा गया। आरोप है कि उसका मोबाइल तक छीन लिया गया, इस घटना से आहत होकर पत्रकार मामले को थाने तक घसीट ले गए।उनके खिलाफ बदलसूकी करने वाले सपाईयों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। पत्रकार का कहना है कि सपा नेताओं की तरफ से उन्हें धमकी दी गई है। सपा नेताओं का वीडियो वायरल होते ही राजनीति में कोहराम मच गया। खैर अब सपा नेता इस मुद्दे पर बोलने से बच रहे हैं। क्योंकि ये अखिलेश यादव की वही सपा है जो पीडीए यानी दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक फॉर्मूले पर काम करती है।लेकिन पार्टी के अंदर दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों का कितना सम्मान होता है।ये तस्वीर सामने आ गई है जिससे अखिलेश यादव बुरे फंसते दिखाई दे रहे है।