Advertisement

Kadak Baat : सपा विधायक ने कार्यक्रम में खड़ा कर दिया हंगामा, धर्मेंद्र यादव के सामने भिड़े नेता

सपा के एक कार्यक्रम में धर्मेंद्र यादव के सामने ही सपा नेता बुरी तरह भिड़ गए।
Kadak Baat : सपा विधायक ने कार्यक्रम में खड़ा कर दिया हंगामा, धर्मेंद्र यादव के सामने भिड़े नेता

Kadak Baat : हाथों में संविधान लेकर चलने वाले नेता आज संविधान की रक्षा कार्यक्रम में एक कदर भिड़े कि हर कोई हैरान हो गया। ना सपा के विधायक जी ने सांसद की मर्यादा रखी, ना सांसदी जी ने विधायक का मान, जो मुंह में आया बस बोल दिया और एक दूसरे की ही पोल खोल दी।चलिए पूरा मामला भी समझा ही देते हैं, दरअसल ये पूरी घटना है आजमगढ़ के नेहरू होल की। यहा सपा ने संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिशी को तौर पर सपा सांसद धर्मेंद यादव शामिल हुए थे।बकायदा पोस्टर लगाया गया और उसपर लिखा है-  संविधान मान स्तंभ का और आगे मंच पर बैठे हैं सपा के बड़े बड़े दिग्गज नेता।

संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम में भिड़े सपा नेता 

इस बीच सपा विधायक सपा विधायक नफीस अहमद जैसे ही बोलने की कोशिश करते हैं, मंच संभालते हैं उन्हें बोलने से रोक दिया जाता है। फिर क्या था वही हुआ जिसका सबको डर था। मौके पर जबरदस्त हंगामा खड़ा हो जाता है क्योंकि यहां अपमान हुआ नेताओं का, अपमान हुआ जातियों का, अपमान हुआ संविधान का, उस संविधान का जिसकी रक्षा करने के लिए संसद तक विपक्षी हाथ पांव मार रहे थे। क्योंकि मोदी सरकार को घेरना था लेकिन जब खुद के कार्यक्रम में संविधान की धज्जियां उड़ा दी गई तो ना तो धर्मेंद्र यादव कुछ बोले, ना ही अखिलेश यादव ने कोई बयान दिया।  

काफी देर तक सांसद धर्मेंद यादव के आगे भी भारी हंगामा होता रहा,आरोप लगाते हुए नेता एक दूसरे पर चिल्लाते रहे, धर्मेंद्र प्रधान तमाशा देखते रहे। इस मामले पर ना सिर्फ विधायक नफीस अगबबूला हैं बल्कि उनके समर्थकों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। एक पत्रकार ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया। लेकिन सपाई का गुस्सा इतना हाई था कि पत्रकार को भी नहीं बख्शा गया। आरोप है कि उसका मोबाइल तक छीन लिया गया, इस घटना से आहत होकर पत्रकार मामले को थाने तक घसीट ले गए।उनके खिलाफ बदलसूकी करने वाले सपाईयों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। पत्रकार का कहना है कि सपा नेताओं की तरफ से उन्हें धमकी दी गई है। सपा नेताओं का वीडियो वायरल होते ही राजनीति में कोहराम मच गया। खैर अब सपा नेता इस मुद्दे पर बोलने से बच रहे हैं। क्योंकि ये अखिलेश यादव की वही सपा है जो पीडीए यानी दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक फॉर्मूले पर काम करती है।लेकिन पार्टी के अंदर दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों का कितना सम्मान होता है।ये तस्वीर सामने आ गई है जिससे अखिलेश यादव बुरे फंसते दिखाई दे रहे है।

Advertisement

Related articles

Advertisement