Kadak Baat : यूक्रेन दौर पर SPG ने की पीएम मोदी की घेराबंदी, एक फैसले से हर कोई हैरान
रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच पीएम मोदी यूक्रेन के कीव पहुंचे। ये दौरान जितना अहम था उतना ही पीएम मोदी की सुरक्षा का मामला भी अहम था. पीएम मोदी यूक्रेन में जिस भी इलाके में रहे। जेलेंस्की के साथ रहे। SPG ने उनकी घेराबंदी रखी.।
Kadak Baat : रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच पीएम मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। ये दौरान जितना अहम था उतना ही पीएम मोदी की सुरक्षा का मामला भी अहम हो जाता है क्योंकि यूक्रेन में कब कहां हमला हो जाए। कहां बमबारी हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिससे हर कोई हैरान हो गया। क्योंकि इस खबर के सामने आते ही तुरंत SPG ने मोर्चा संभाल लिया और पीएम मोदी को चारों तरफ से घेर लिया। तो चलिए विस्तार से पूरी घटना के बारे में बताते हैं। दअसल पीएम मोदी ओसिस के पीस पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे, तो उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी की गई थी।
यूक्रेन में SPG ने अचानक की पीएम मोदी की घेराबंदी
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने उनकी सुरक्षा की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था पहले से ही कर रखी थी। एसपीजी ने पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए बुलेट रजिस्टैंट शील्ड लगाई थी।और तो और पीएम मोदी के कीव दौरे के समय एसपीजी की टीम 24 घंटे अलर्ट थी। पीस पार्क में पीएम मोदी के टहलने के दौरान भी स्नाइपर्स की आशंका थी, तो ऐसे में एसपीजी की टीम अलर्ट पर थी। और पूरे इलाके में जवानों को मुस्तैदी से तैनात किया गया था। और बीआर शील्ड लगा दी गई थी यानी की जितने भी पीएम मोदी यूक्रेन दौरे पर रहे। उनकी सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा गया। पीएम मोदी जब पोलैंड वापस जाने के लिए ट्रेन में सवार हो गए तब एसपीजी की टीम को भी राहत मिली। इसी के साथ पीएम मोदी की वोलोदिमिर जेलेंस्की से कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई। पीएम मोदी ने युद्धग्रसित दोनों देशों से शांति की अपील की। पीएम मोदी ने संदेश दिया कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं होता. बल्कि बातचीत से निकलता है। तो दोनों पक्षों को साथ बैठकर संकट की घड़ी से बाहर निकलने के रास्ते निकालने होंगे। भारत दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने के लिए अपनी भूमिका निभाएगा।
तो पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच शांति बहाली के लिए अहम कमद उठाया है। तो ऐसे में रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच पीएम मोदी का कीव दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। फिलहाल दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर भी बातचीत हुई। कीव का पीएम मोदी का दौरा खास इसलिए भी रहा क्योंकि यहां पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। भारतीयों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया, पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे थे। मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी।