Kadak Baat | Swati Maliwal का अमेरिका दौरे पर भयंकर खुलासा, चौंक गए Kejriwal और Raghav Chadha
ऐसे में अब स्वाति मालीवाल ने अपने अमेरिका दौरे पर भयंकर खुलासा किया है।ऐसा बयान दिया है कि केजरीवाल की सिर भी चकरा जाएगा स्वाति मालीवाल ने खुलासा करते हुए कहा कि -मैं हार्वर्ड कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए अमेरिका गई थी और मैंने AAP वॉलंटियर्स की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था जिस समय अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था उस समय अमेरिका में मेरी बहन को कोविड हो गया था मेरा सारा सामान उसके घर पर था और फिर मुझे क्वारंटीन होना पड़ा. उस समय भी मैं पार्टी के साथ संपर्क में थी ट्वीट कर रही थी और AAP नेताओं से बात कर रही थी. उस समय मैं जो कुछ भी कर सकती थी मैंने किया. यह कहना हि मैं उस समय पार्टी के लिए काम नहीं कर रही थी गलत है ।
तो स्वाति मालीवाल ने उन सभी दावों को खारिज कर दिया है कि जिसमें कहा जा रहा था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय उनकी गैरमौजूदगी से पार्टी नेतृत्व उनसे नाराज था।अब सवाल यही है कि अगर स्वाति से आलाकमान नाराज था, तो क्यों राघव चड्ढा के लिए अलग रवैया दिखाया ।क्योंकि राघव चड्ढा भी केजरीवाल की गिरफ्तारी ने वक्त आंखों के इलाज ने नाम पर विदेश में मौजूद थे और तो और पार्टी के लिए वो मुसीबत के वक्त में एक्टिव भी नजर नहीं आए। लेकिन राघव चड्ढा का विदेश से वापसी पर स्वागत किया गया।लेकिन स्वाति मालीवाल के खिलाफ नफरत दिखाई गई, ऐसे में स्वाति मालीवाल ने राघव चड्ढा का नाम लिए बिना तंज कसा और कहा कि -अगर यही कारण है कि मुझे पीटा गया तो मैं यह समझना चाहती हूं कि मेरे साथ ही ऐसा व्यवहार क्यों किया गया और दूसरे राज्यसभा सांसद, जो लंदन में थे उनका रेड कार्पेट स्वागत किया गया ।
खैर अब स्वाति मालीवाल ने साफ कर दिया है कि पार्टी उनके खिलाफ कितना भी दंग फैलाए ।बिभव को बचाने और उन्हें फंसाने के लिए कितनी भी नौटंकी दिखाए । वो ना तो राज्यसभा सीट से इस्तीफा देंगी और ना ही आम आदमी पार्टी से ,बल्कि स्वाति मालावील ने साफ कर दिया है कि वो पार्टी में रहकर ही बिभव कुमार और उनके समर्थकों से लड़ेंगी। खैर अब स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मुद्दा केजरीवाल के गले की फांस बनता जा रहा है।बीजेपी ने भी चारों तरफ से केजरीवाल को घेर लिया है, केजरीवाल जहां जाते हैं वहां स्वाति मालीवाल को लेकर उठ रहे सवाल से घिर जाते हैं।क्योंकि केजरीवाल बार बार अपने पीए को बचाने के लिए निष्पक्ष जांच की बात कहते है, लेकिन एक बार भी उन्होने स्वाति मालीवाल का साथ नहीं दिया ।जबकि स्वाति मालीवाल खुलासा कर चुकी है कि बिभव ने उनके साथ दरिंदगी से मारपीट की ना सिर्फ थप्पड़ बरसाए ।बल्कि उन्हे जमीन पर डालकर लात भी मारी , एक महिला नेता के साथ ये कांड हो गया ।लेकिन केजरीवाल पहले तो चुप रहे और आखिर में बोले बिभव का ही साथ दिया ।जिससे सवाल उठने लगे कि क्या बिभव के पास केजरीवाल का कोई राज छुपा है । या फिर स्वाति के साथ हुए मामले में केजरीवाल शामिल हैं और अगर केजरीवाल ने बिभव के खिलाफ बयान दिया स्वाति का साथ दिया, तो क्या सीएम साहब फंस सकते हैं ।खैर अब दिल्ली पुलिस की जांच में जल्द सब कुछ सामने आ जाएगा ।