Kadak Baat: Amit Shah के एक्शन से AAP में बवाल, Sunita-Sanjay की हालत खराब
अमित शाह ने पहली बार खुलकर केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बयान दिया है. और कहा है कि अगर केजरीवाल ईडी के पहले समन पर पेश हो जाते तो उनकी गिरफ्तारी चुनाव से 6 महीने पहले ही हो गई होती.
अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बवाल करने वाली आम आदमी पार्टी को पहली बार देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मुंहतोड़ जवाब दिया है! ऐसा जवाब जिसे सुनकर जेल में बैठे ना सिर्फ केजरीवाल बौखला उठे बल्कि सुनीता केजरीवाल की तो हालत की खराब हो गई। क्योंकि जबसे शराब घोटाला सामने आया है। तो आम आदमी पार्टी ने सिर्फ एक ही शोर मचाया है। कि ये घोटाला झूठा है बीजेपी की केजरीवाल को फंसाने की साजिश है। चुनाव के बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध बताया। इतना ही नहीं। जेल में केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने तक का बीजेपी पर ही आरोप लगाया गया।
अब इन आरोपों पर गृहमंत्री अमित शाह ने तगड़ा पलटवार किया है। चंद शब्दों में आप नेताओं की बोलती बंद कर दी है। अमित शाह ने साफ साफ कहा है कि अगर केजरीवाल ईडी के पहले नोटिस पर कोर्ट में पेश हो जाते। तो शायद 6 महीने पहले उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। यानी शराब घोटाले में उनके खिलाफ इतने तगड़े सबूत हैं कि केजरीवाल जब भी ईडी का सामना करते। उनकी गिरफ्तारी पक्की थी। एक चैनल को दिए इंटरव्यूह में अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा
ईडी सुप्रीम कोर्ट के सामने एक्सप्लेन करेगी. मगर मैं बताना चाहता हूं कि ये 9 समन के बाद भी हाजिर नहीं हुए. पहले समन में अगर गए होते तो लोकसभा चुनाव के 6 महीने पहले ही अरेस्ट हो जाते. 9 बार समन दिया गया, मगर वह आए ही नहीं.
अगर ये घोटाला झूठा होता। तो शायद केजरीवाल की याचिका को हाईकोर्ट खारिज ना करता। घोटाला झूठा होता तो सुप्रीम कोर्ट से सीएम साहब को राहत मिल गई होती। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्यों. क्योंकि पुख्ता सबूत गवाह सब केजरीवाल के खिलाफ है। और शराब घोटाले में कैसे करोड़ों रुपयों से तिजोरी भरी गई। लूट मचाई गई। इसके सारे काले चिट्ठे खोल रहे हैं। और कोर्ट सबूत गवाहों पर चलता है। ना की झूठ है। बावजूद उसके भी आम आदमी पार्टी के नेता घोटाले को झूठ बताकर माहौल बना रहे हैं बीजेपी को फंसाने के लिए कोर्ट की कार्रवाई पर ही सवाल उठा रहे हैं। अब जैसे ही अमित शाह ने तगड़ा जवाब देकर आप को बेनकाब किया। जिससे संजय सिंह बौखला उठे। तुरंत नया राग अलापते हुए अमित शाह पर ही तंज कसने बैठ गए।
झूठ बोलने का ही नतीजा है कि आज तमाम आप नेता जेल में बैठे हैं। अमित शाह ने तो इस बार आतिशी और केजरीवाल की पत्नी को भी एक झटके में ही बेनकाब कर दिया है। दरअसल केजरीवाल की पत्नी ने आरोप लगाया था। कि जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश रची जा रही है। उनको शुगर की दवाईयां नहीं दी जा रही है।
आप नेताओं ने जब ज्यादा शोर मचाया। केजरीवाल के खाने पीने पर झूठ फैलाया। तो उनके झूठ पर कोर्ट ने भी एक्शन लिया। लेकिन अब अमित शाह ने भी भयंकर खुलासा कर दिया है। और कहा कि जेल प्रशासन आम आदमी पार्टी सरकार के अंडर है। तो अब सोच ही सकते हैं किसे कैसे मारने की साजिश रची जा रही है।
जाहिर सी बात है जेल के अंदर एडमिनिस्ट्रेशन केजरीवाल सरकार के अधीन आता है। और केजरीवाल खाना भी अपने घर का ही खाते हैं। तो कैसे बीजेपी इसमें साजिश रच सकती है। तो यहां भी आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ ही साजिश बुनती नजर आई। एक बड़ा झूठ बोलती पकड़ी गई। लेकिन एक झटके में शाह ने दूध का दूख पानी का पानी कर दिया। आतिशी की तो बोलती ही बंद हो गई।ना सुनीता केजरीवाल इसपर सफाई देती दिखाई दी। जाहिर सी बात है आम आदमी पार्टी ने ये सब केजरीवाल की जमानत के लिए किया। क्योंकि शराब घोटाले में ईडी के पास सबूत इतने तगड़े हैं कि कानून तौर पर उन्हें जमानत मिलना तो मुश्किल है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने उनकी बीमारी को लेकर माहौल बनाने की कोशिश की। लेकिन ये पैंतरा ना सिर्फ कोर्ट में पकड़ा गया। बल्कि भरे मंच से अमित शाह ने भी बेनकाब कर दिया। शाह का हंटर चलते ही केजरीवाल की टीम में भगदड़ मच गई है। क्योंकि सारे गेम प्लान पर पानी फिर गया है.