Advertisement

Kadak Baat : Udit Raj ने कांग्रेस का खोल दिया काला चिट्ठा, राहुल-खड़गे के उड़ गए होश

दिल्ली में कांग्रेस की हार पर उदित राज ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को जिम्मेदार बताया है. और आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है।
Kadak Baat : Udit Raj ने कांग्रेस का खोल दिया काला चिट्ठा, राहुल-खड़गे के उड़ गए होश

दिल्ली में लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस में बवाल मच गया है,  कांग्रेस के नेता ना सिर्फ आलाकमान पर गुस्से में फूट पड़े हैं। बल्कि अंदर ही अंदर पार्टी में टूट ही पड़ गई है और जल्द ही कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।क्योंकि पहली बार सामने आकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसे सुनकर ना सिर्फ राहुल गांधी टेंशन में आ गए हैं।बल्कि सोनिया खड़गे मीटिंग लेकर बैठ गए हैं।दरअसल उदित राज ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि दिल्ली में कांग्रेस की हार का कारण खुद कांग्रेस के बाकी नेता है,क्योंकि उन्हें हराने के लिए कांग्रेस के तमाम नेताओं ने मेहनत की।जिनके नामों की रिपोर्ट उन्होंने उपर तक भेज दी है और तो और उदित राज ने ये भी खुलासा किया है कि कांग्रेस दो गुटों में बंट चुकी है। एक तरफ राहुल-खड़गे की अलग पार्टी है, तो दूसरी तरफ दिल्ली के तमाम नेताओं की अलग पार्टी है। जो आलाकमान के फैसलों को ही नहीं मानते।

उदित राज का कांग्रेस पर चौंकाने वाला खुलासा 

अब धुंआ उठा है तो जाहिर सी बात है कांग्रेस में आग तो जरूर लगी होगी।उदित राज ने जो खुलासा किया उसने सभी के होश उड़ा दिए। क्योंकि उदित राज में दिल्ली में कांग्रेस की हार के लिए ना सिर्फ अपने ही नेताओं को जिम्मेदार बताया,बल्कि आम आदमी पार्टी की चालाकी की परतें भी खोल दी। साफ साफ कहा बेशक गठबंधन में चुनाव लड़ा लेकिन कांग्रेस को हराने में खुद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अहम रोल निभाया। क्योंकि आम आदमी पार्टी के विधायक नहीं चाहते थे कि कांग्रेस के उम्मीदवार जीते क्योंकि अगर जीत जाते तो आम आदमी पार्टी को हजम नहीं होता।

उदित राज के खुलासे में कांग्रेस में सुनामी ला दी है  वैसे उनके गुस्से की असली वजह उनकी हार है। बता दें कि 

  • उदिल राज ने उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था
  • बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने उन्हें 2.90 लाख वोटों से हरा दिया था

दिल्ली में सात लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 3 पर चुनाव लड़ी थी और आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन गठबंधन एक भी सीट हासिल नहीं कर पाया ना कांग्रेस जीती ना आदमी पार्टी और अब दोनों ही एक दूसरें पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं और अब जिस तरीके से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ही उदित राज ने बयान दिया है और आलाकमान को चेतावनी दे रहे हैं।उससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या उदित राज कांग्रेस छोड़ने वाले हैं क्या वो बीजेपी में शामिल होंगे, या फिर  कांग्रेस पार्टी दो फाड़ होने वाली है। क्योंकि उदित राज ने आलाकमान से मांग कर डाली है कि पार्टी के अंदर पार्टी को ही नष्ट कर रहे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए और अगर वक्त रहते फैसला नहीं लिया गया तो पार्टी को और बड़ा नुकसान हो सकता है।

उदित राज अब खुलकर कांग्रेस में बोल रहे हैं, हालांकि उनके बयान पर अभीतक आलाकमान की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं सामने आया है। ना ही उन नेताओं ने सफाई दी है, जिनके पर कांग्रेस में विश्वासघात का आरोप लगा रहे हैं।

Advertisement

Related articles

Advertisement