Advertisement

Kadak Baat | UP Police ने निकाली Amanatullah Khan की हेकड़ी, तलाश में दिल्ली,यूपी,पंजाब में छापेमारी

नोएडा पुलिस आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटी की तलाश में तेजी से जुट गई है. दिल्ली यूपी पंजाब समेत तमाम जगाहों पर छापेमारी कर रही है।
Kadak Baat | UP Police ने निकाली Amanatullah Khan की हेकड़ी, तलाश में दिल्ली,यूपी,पंजाब में छापेमारी

एक तरफ गुंडागर्दी दिखाने पर दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार की हेकड़ी निकाल दी है।तो दूसरी तरफ यूपी पुलिस आप विधायक अमानतुल्लाह खान को सबक सिखाने के लिए ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। यूपी पुलिस के डर से अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे कहां लापता हो गए है। आम आदमी पार्टी को भी मालूम नहीं है।वोटिंग के दिन भी दोनों गायब रहे, उन्हें जमीन निगल या आसमान खा गया पता नहीं चल पा रहा है।लेकिन पुलिस की तमाम टीमें छापेमारी में लगी हुई है।जल्द ही दोनों को ढूंढकर निकाला जाएगा, क्यों अमानतुल्लाह खान बेटे के साथ छुपे हुए घूम रहे हैं।

यानी की अमानतुल्लाह खान ने चोर बनकर उलटा कोतवाल को डांटने की कोशिश की।लेकिन ना सिर्फ बेटे की गुंडागर्दी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ। बल्कि अमानतुल्लाह खान का भी सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, इसी वजह से अमानतुल्लाह खान बुरे फंस गए। पुलिस ने कई बार अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी की है।नोटिस जारी किया है, गैर जमानती वारंट जारी कर दिए है।लेकिन अमानतुल्लाह खान अभी तक फरार चल रहे हैं,इसलिए यूपी पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है। 

यूपी पुलिस का कहना है कि -आरोपी अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे और एक अन्य की तलाश हर स्तर पर की जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का भी प्रयोग किया जा रहा है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, सहित उन तमाम जगहों पर टीमें लगातार सर्च करने में लगी हुई है. जिन जगहों पर उनके छिपे होने की संभावना है. अमानतुल्लाह अपने मोबाइल नंबरों को बंद करके ठिकाने बदल रहे हैं. बहुत जल्द इस घटना में आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

इसी के तहत पुलिस ने शाहीन बाग के साथ दिल्ली के कई जगहों पर छापेमारी की। इसके अलावा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद सहित कुछ अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई। विधायक के मोबाइल नंबरों के साथ ही उनके करीबियों के भी नंबर सर्विलांस पर रखकर लोकेशन ट्रेस की जा रही है विधायक की तलाश में चार टीमें में लगाई गई है। यानी की पुलिस हर उस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है, जहां अमानतुल्लाह खान के होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच विधायक के घर पर कई बार पुलिस दबिश दे चुकी है। घर में मौजूद महिलाओं से विधायक की लोकेशन जानने का प्रयास किया गया है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है,जल्द ही अमानतुल्लाह खान यूपी पुलिस की पकड़ में होंगे।

Advertisement

Related articles

Advertisement