Kadak Baat : कुमारी सैलजा बीजेपी में होंगी शामिल?, मनोहर लाल खट्टर के बयान से कांग्रेस में कोहराम
कुमारी सैलजा बीजेपी में होंगी शामिल ?
"अब समझिए क्यों कांग्रेस आलाकमान के साथ-साथ पूरे हुड्डा परिवार की अक्ल ठिकाने आ गई। दरअसल, कुमारी सैलजा कांग्रेस का बड़ा दलित चेहरा हैं और कहीं ना कहीं उनकी मेहनत दलित वोटबैंक की वजह से कांग्रेस हरियाणा लोकसभा चुनाव में 5 सीटें जीत पाई। कांग्रेस जानती है, सैलजा हिली तो पूरी कांग्रेस हरियाणा चुनाव से पहले तबाही के रास्ते पर आ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ़ जो सुरजेवाला भी कुमारी सैलजा की यात्राओं से दूरी बना रहे थे, उन्होंने भी घुटने टेक दिए हैं।"
"जिस हिसाब से कांग्रेस में उठापटक मची हुई है, उससे तो सैलजा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। अगर ऐसा होता है तो राहुल गांधी के सारे दलित पिछड़ों के एजेंडे पर पानी फिर जाएगा। क्योंकि बीजेपी सैलजा का मुद्दा उठाकर दलित के अपमान का आरोप लगाकर कांग्रेस को घसीट रही है। याद होगा राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में दलितों पिछड़ों की राजनीति कर बीजेपी को घेर रहे थे, लेकिन अब ख़ुद ही फँस गए। क्योंकि सवाल उठ रहे हैं कि जब कांग्रेसी अपनी पार्टी के दलित नेताओं की रिस्पेक्ट नहीं कर सकते, तो कैसे दलित पिछड़ों के साथ न्याय करेंगे? कांग्रेस हरियाणा में घर से बाहर तक फंसती हुई दिखाई दे रही है।"