Kadak Baat : महिला नेता ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, बुरी तरह भड़क गई सुप्रिया श्रीनेत
सिमी ने लगाए कांग्रेस पर कास्टिंग काउच के आरोप
खैर, कांग्रेस का काला चिट्ठा खोलने वाली ये पहली महिला नहीं है। इससे पहले प्रियंका गांधी की खास रही अर्चना गौतम ने भी पार्टी पर इसी तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। प्रियंका गांधी के पीए की घिनौनी हरकतों को चिल्ला-चिल्लाकर दुनिया के सामने रखा। हैरानी की बात ये है कि जब अर्चना गौतम प्रियंका गांधी से इस बात की शिकायत करने कांग्रेस कार्यालय पहुंची, तो कांग्रेसियों ने अर्चना के साथ मारपीट की और उसे कांग्रेस कार्यालय से खदेड़ दिया गया। जब अर्चना ने अपने साथ हुई घटना के खिलाफ शिकायत की, तो पार्टी ने उन्हें भी समय रहते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। तो एक बात साफ है कि कांग्रेस का कोई भी नेता अगर पार्टी के खिलाफ आवाज उठाएगा, तो नापा जाएगा, क्योंकि पार्टी के नेता गुंडागर्दी करें, महिलाओं को समझौता करने के लिए कहें, ना प्रियंका गांधी बोलेंगी, ना न्याय यात्रा लेकर चलने वाले राहुल गांधी। क्योंकि सिमी रोजबेल जॉन ने जो आरोप लगाए हैं, वे बेहद गंभीर हैं। इसलिए कांग्रेस ने सिमी का मुंह बंद कराने के लिए उल्टा उन्हें ही पार्टी से निकाल फेंका है। अब चलिए ये भी बताते हैं कि
कौन हैं सिमी रोजबेल जॉन?
- सिमी रोजबेल केरल की राजनीति की एक जाना-माना चेहरा हैं
- ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की भी सदस्य रह चुकी हैं
खैर, सिमी कांग्रेस की बड़ी नेता रही हैं और जिस तरीके से उन्होंने आरोप लगाए हैं, उनके आरोपों ने केरल से दिल्ली तक तहलका मचा दिया है।