Kadak Baat : विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने खोल दी अखिलेश यादव की पोल, OBC आरक्षण पर किया भयंकर खुलासा!
सीएम योगी ने विधानसभा में नौकरियों में ओबीसी आरक्षण पर बड़ा खुलासा किया है. और सपा को आईना दिखाते हुए बोलती बंद कर दी है।
Kadak Baat : विधानसभा में सीएम योगी के रोद्र रूप ने विपक्षियों के होश ठिकाने लगा दिए हैं। जिस मुद्दे को सपा उठाती है,उसी मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ आते हैं सपाईयों को आईना दिखा जाते हैं।यही वजह है कि जब जब योगी सदन में बोले शिवपाल के साथ साथ सपा के बड़े-बड़े नेता मुंह छुपाने को मजबूर हो गए।इस बार सीएम योगी ने आरक्षण और नौकरी देने के मुद्दे पर बोलना शुरू किया तो दिल्ली में बैठे अखिलेश यादव तक कांप उठे।क्योंकि छुटते ही योगी ने आंकड़ों की लिस्ट उठाई, तो बता दिया किसे ओबीसी आरक्षण में कब कितनी नौकरियां बांटी। यहां तक सीएम योगी ने चाचा भतीजें को वसूली की गैंग कहकर संबोधित किया ।
CM योगी ने सपा को एक झटके में दिखाया आईना
सीएम योगी ने यूपी में हुई नियुक्तियों को उंगली पर गिनवा दिया और फिर क्या था सपाई देखते रह गए।क्योंकि सपा राज में हुई भर्तियों को लेकर अखिलेश से विधायक फुदक रहे थे।लेकिन योगी आदित्यनाथ ने सबकी फर्जी एक्साइटमेंट को उखाड़कर फेंक दिया। योगी ने साफ शब्दों में कहा बीजेजीप सरकार ने अनुचित जाति, अनूसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के 60 फीसदी से अभ्यार्थियों को नियुक्ति का लाभ दिया है।और जिन्हों ने इनकी नौकरी में रोड़े डालने की कोशिश की है।उपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की है।सीएम योगी की विधानसभा में दहाड़ से विपक्षियों के पसीने छूट गए।