Kadak Baat : नवाब सिंह यादव के रिश्तेदार के ठिकानों पर चला योगी का बुलडोजर, सपा में मचा हड़कंप
कन्नौज और अयोध्या में चला योगी का बुलडोजर
दूसरी तरफ है अयोध्या यहां रेप कांड के आरोपी सपा नेता मोईद खान के मल़्टी कॉम्प्लेक्स को बुलडोजर से मिट्टी में मिलाया गया।मल्टी कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा अवैध बना हुआ था।प्रशासन अबतक इस कॉम्प्लेक्स में चल रहे बैंक के शिफ्ट होने का इंतजार कर रहा था.कुछ अवैध दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया गया है।सीएम योगी साफ शब्दों में कह चुके हैं, यूपी में ना तो गुंडे बदमाश बर्दाश्त किए जाएंगे ना ही माफिया,फिर चाहे कोई कितना भी बड़ा धुरंधर क्यों ना हो। अपराध फैलाओगे तो निपटाए जाओगे।
यही वजह है कि सपा नेताओं के रेप कांड सामने आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने तगड़े एक्शन लिए और बुलडोजर से उनके नापाक इरादों को मिट्टी में मिला दिया। जैसे ही सीएम योगी का बुलडोजर दौड़ा अखिलेश यादव से लेकर सपा के तमाम नेता बौखला उठे। इसपर भी सियासत शुरू कर दी यानी की सपा अपने गुंडे बदमाश अपराधी नेताओं को बचाने की कोशिश में लगी है। जिसका नतीजा है कि जनता ने भी सपा नेताओं को खदेड़ना शुरू कर दिया है।