Atishi की चिट्ठी से फंस गए Kejriwal , CM के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
पानी की किल्लत पर केजरीवाल सरकार बुरी तरह फंस गई है. इसी बीच केजरीवाल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिससे आप में हड़कंप मच
Arvind Kejriwal : एक वो रोज था जब Arvind Kejriwal चिल्ला चिल्लाकर कहते थे दिल्ली में पानी की कमी नहीं है। और एक आज एक का वक्त है। जब केजरीवाल की दिल्ली बूंद बूंद पानी के तरस रही है। कोई बाल्टी लेकर दौड़ रहा है। कोई ड्रम डब्बे लेकर टैंकरों के पीछे भाग रहा है।पिछले 3 से 4 हफ्तों से पानी के लिए दिल्ली में शोर मचाया जा रहा है। झुग्गी झोपड़ी,अनधिकृत कॉलोनियों को तो छोड़िए अब तो लुटियंस जोन में रहने वाले VIP लोगों को भी पानी खरीदना पड़ रहा है। हालात ये हो गए हैं कि दिल्ली सरकार अस्पताल भी पानी की कमी से जूझ रहे हैं। ये उन्ही केजरीवाल की दिल्ली है जो सत्ता में आए। तो दिल्ली वालों को नए नए सपने दिखाए। बिजली पानी से लेकर दिल्ली को लंदन बनाने तक का वादा ठोक दिया।और इन्ही झूठे वादों का नतीजा है कि दिल्ली वाले एक एक बूंद के लिए तड़प रहे हैं। तरस रहे हैं। कैसे केजरीवाल ने दिल्ली वालों को झूठ बोल बोलकर ठगा ।खुद ही सुन लीजिए ।
ये बात सच है कि दिल्ली में पानी की कमी नहीं ।लेकिन कमी है तो सरकार के कामकाज की । घोटालेबाजों पर नकेल कसने ही ।और राजनीति खत्म करने की। क्योंकि ना तो दिल्ली सरकार टैंकर माफियाओं पर लगाम लगा पाई है ।और ना ही टूटी फूटी पाइप लाइन ठीक करवा पाई है। और तो और राजनीति करने में केजरीवाल के नेता इतने माहिर हो गए हैं ।कि काम छोड़ अपनी कमियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने की कला ही सीख ली ।सीएम साहब जेल से सियासी रोटियां सेक रहे हैं। और जेल के बाहर से आतिशी ।पानी की कमी के लिए रोज मीडिया के आगे आती है ।हरियाणा पर ठीकरा फोड़कर निकल जाती है ।अब देखिये पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर आतिशी ने माहौल बनाया ।और पानी की आपूर्ति के लिए अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दे डाली। लेकिन आतिशी अपनी चिट्ठी मेँ खुद ही फंस गई ।तुरंत बीजेपी ने केजरीवाल के वीडियो को ट्वीट करते हुए तंज कसा ।और लिखा ।
"राजनीति में आने से पहले इन्हें अच्छे से पता था कि पानी की चोरी कैसे करना है और टैंकर माफिया का सरगना कैसे बनना है"
खैर जैसे ही आतिशी ने ट्वीट कर धरने की बात कही ।वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें घेर लिया ।अमात्य नाम के यूजर ने आतिशाी पर तंज कसते हुए लिखा
"अनशन का मतलब कामचोरी समझा जाए, आदरणीय आतिशी बहन इस नौटंकी से कहीं आप अपने कार्यभार से बचने का प्रपंच तो नहीं रच रहीं। MC जेल में है आप अनशन में बैठेंगी, नाकारा पेंचकस वैसे भी निकम्मी है ऐसे में दिल्ली वालों का क्या होगा, अब पानी यूट्यूब से तो मिलता नहीं"
दिल्ली की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है ।बच्चे बूढ़े सभी पानी के लिए टैंकरों के पीछे लाइनें लगा रहे हैं।
आतिशी हो या सौरभ भारद्वाज पानी की किल्लत के लिए दूसरे राज्यों को जिम्मेदार बता रहे हैं।लेकिन टैंकर माफियाओं पर नकेल कसने में फेल है। ये सच है कि सरकार को पहले से पता था कि गर्मी पड़ेगी ।पानी की कमी होगी लेकिन कोई प्लानिंग नहीं की गई ।दिल्ली सरकार हरियाणा को जिम्मेदारी बता रही है हरियाणा सरकार सफाई पेश कर रही है । राजनीति का नतीजा ये है कि आज दिल्ली के लोग परेशान है बूंद बूंद पानी के लिए तरसने को मजबूर हैं।