8वें आरोपी के भयंकर खुलासे से फंस गए kejriwal, SC में बिगड़ गया खेल !।Kadak Baat।
शराब घोटाले में ईडी ने विनोद चौहान की 18वीं गिरफ्तारी की है। विनोद चौहान पर गोवा चुनाव में आप के लिए पैसों का लेनदेन करने का आरोप है।
शराब घोटाले में जैसे ही केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जागी ।वैसे ही ईडी ने बड़ा धमाका कर दिया। ऐसा धमाका कि ना सिर्फ जेल में केजरीवाल बौखला उठे ।बल्कि आम आदमी पार्टी के नेताओं में भी भगदड़ मच गई है। दरअसल ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से चंद वक्त पहले ही 18वीं गिरफ्तारी कर ली है। इस बार शराब घोटाले में ईडी के हत्थे चढ़े हैं।निवोद चौहान ।वो विनोद चौहान जिनका बहीखाता खोला गया तो गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सारा खेल बेनकाब हो जाएगा ।यही वजह है कि इस कार्रवाई से ना सिर्फ आतिशी की धड़कनें बढ़ा दी है। बल्कि कोर्ट में केजरीवाल को भी बुरी तरह फंसा दिया है ।तो कौन हैं निवोद चौहान और किन आरोपों में ईडी ने उन्हे धर दबोचा है चलिए बताते हैं।दरअसल
कोर्ट में विनोद चौहान के खिलाफ सबूत देखकर जज ने उन्हें तुरंत 7 मई तक हिरासत में भेज दिया। और 7मई को ही सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को अंतरिम जमानत देनी है या नहीं इसपर विचार करेगा। तो ऐसे में अगर ईडी के सामने विनोद चौहान ने कोई खुलासा कर दिया । सबूत पेश कर दिए। तो जाहिर सी बात है सीएम साहब का बाहर निकलने का रास्ता बंद हो जाएगा। क्योंकि गोवा चुनाव में पैसों के लेनदेन और हवाला कनेक्शन के आरोप की छीटें सीएम साहब तक भी पहुंच रही है ।तो ऐसे में विनोद चौहान का मुंह खोलना केजरीवाल के लिए आफत हो सकता है। वैसे भी सुप्रीम कोर्ट ने 7 मई को ED को तैयारी करके आने के लिए कोर्ट में कहा है । क्योंकि ईडी भरपूर तरीके से केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रही। तो ऐसे में विनोद चौहान कि गिरफ्तारी खेल कर सकती है। विनोध चौहान की गिरफ्तारी से सिर्फ केजरीवाल ही नहीं। आतिशी मर्लेना भी डरी हुई है ।क्यों । क्योंकि गोवा चुनाव के वक्त आतिशी भी प्रभारी थी। उनके कंधों पर गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रभार था। तो ऐसे में अगर विनोद चौहान ने पैसों के लेनदेन में और भी नेताओं का नाम ले लिया ।तो आप में बड़ा भूचाल आ जाए । वैसे भी पहले ही आतिशी अपनी गिरफ्तारी का डर दिखा चुकी है।बीजेपी पर साजिश के आरोप लगाकर शोर मचा चुकी है ।
तो अपनी गिरफ्तारी की भविष्य़वाणी आतिशी मार्लेना काफी वक्त पहली ही कर चुकी है। हालांकि उन्होने इसका ठीकरा बीजेपी के सिर फोड़ा है। लेकिन गोवा चुनाव में पैसे पहुंचाने का एंगल बताना भूल गई। खैर आगे शराब घोटाले में ईडी की जांच की आंच कहां तक पहुंचने वाली है। जल्द साफ हो जाएगा। क्योंकि विनोद चौहान का ना सिर्फ कनेक्शन केजरीवाल से जुड़ रहा है। बल्कि के कविता तक भी पहुंच रहा है। वो पैसा कहां से लाया । कहां कैसे पहुंचाया सारी चीजें ईडी के हाथ लगी और ईडी ने इस बात का जिक्र कोर्ट में भी किया।
दरअसल ईडी ने के कविता की गिरफ्तारी के मामले में अदालत के सामने पेश किए गए एक आधिकारिक दस्तावेज में चौहान की कथित भूमिका का जिक्र किया था। इसके सात ही ईडी ने ये भी दावा किया, के कविता के स्टाफ के एक सदस्य से पता चला कि उसने अभिषेक बोइनपल्ली के निर्देश पर आरोपी दिनेश अरोड़ा के कार्यालय से नकदी से भरे दो भारी बैग एकत्र किए और विनोद चौहान को दिए ।बाद में उसने नयी दिल्ली के टोडापुर, नारायणा के पास एक पते से नकदी से भरे दो ऐसे बैग एकत्र किए और फिर से इसे विनोद चौहान को सौंप दिया। यानी की हैदराबाद से लेकर दिल्ली तक इस विनोद चौहान के लिंक निकल रहे हैं ।जिससे एक बात साफ लग रही है विनोद चौहान से मिले सबूतों को अलग ईडी ने सुप्रीमकोर्ट में पेश किया । तो सीएम साहब का खेल बिगड़ना तय है ।