Kejriwal ने सांसद पर किया भयंकर खुलासा, जज के साथ मोदी सरकार के भी उड़े होश
शराब घोटाले में केजरीवाल को एक बार फिर झटका लगा । कोर्ट ने 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है । इस दौरान कोर्ट में केजरीवाल ने एक सांसद का नाम लेकर खुलासा किया है ।
Arvind Kejriwal : एक तरफ जल संकट ने Arvind Kejriwal की कुर्सी हिला दी है। तो दूसरी तरफ शराब घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट के जज साहब ने ऐसा झटका दिया है जिससे केजरीवाल जेल में बौखला उठे हैं। लेकिन इस बार केजरीवाल ने कोर्ट में ऐसा खेल करने की कोशिश की । जिसके जाल में वो खुद ही फंस गए। क्योंकि जज साहब ने केजरीवाल की बात सुनते ही तुरंत उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। दरअसल
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में केजरीवाल की पेशी हुई
कोर्ट ने शराब घोटाले में केजरीवाल की 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है
इस बार केजरीवाल की पेशी के दौरान एक नया ही ड्रामा देखने को मिला। और जो केजरीवाल ने खुलासा किया। उससे हर कोई हैरान हो गया। दरअसल कोर्ट में केजरीवाल ने अपने पक्ष पहली बार शराब घोटाले को लेकर मुंह खोला ।और NDA के एक ऐसे सांसद का नाम ले दिया। जिससे राजनीति में सनसनी मच गई। क्योंकि ये नाम कोई और नहीं बल्कि NDA के घटक दल TDP के सांसद मगुंटा रेड्डी का है। बता दें कि हालही में मगुंटा रेड्डी को टीडीपी ने टिकट दिया था और वो चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। लेकिन अब केजरीवाल ने उनपर दिल्ली शराब घोटाले में कनेक्शन के आरोप लगाए हैं। क्या कुछ केजरीवाल की तरफ से कहा गया चलिए ये भी बताते हैं। केजरीवाल के वकील ने कहा कि।
"मनुंटा रेड्डी ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली शराब नाीति के सिलसिले में केजरीवाल से नहीं मिले। बाद में उन्होने मेरे बारे में उलटा बयान दे दिया। फिर उनके बेटे को अंतरिम जमानत मिल गई। उसके बाद में उन्हें माफी भी मिल गई "
बता दें कि जिस राघव मगुंटा का जिक्र केजरीवाल कर रहे हैं। उन्हे अक्टूबर 2023 में शराब घोटाले में जमानत मिल गई है।और वो इस मामले में सरकारी गवाह भी बने हैं। उनके खिलाफ सबूत नहीं मिले। तभी जमानत मिल गई। अब जाहिर सी बात है केजरीवाल के खिलाफ कोई ना कोई सबूत जरूर मिले हैं। तभी कोर्ट की सख्ती सीएम साहब पर बढ़ रही है। लेकिन केजरीवाल बचने के लिए कभी नए नए लोगों पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं । अब मनुंटा एनडीए का हिस्सा है।ये बात भी केजरीवाल की टीम को हजम नहीं हो पा रही।अब केजरीवाल की तरफ से आरोप ये लगाए जा रहे हैं कि सरथ रेड्डी की कंपनी ने सत्तारूढ़ पार्टी के लिए 50 करोड़ रुपये का चुनावी बॉन्ड खरीदा। इस बात के कोई सबूत नहीं है कि 100 करोड़ साउथ ग्रुप से आए हैं जांच हमेशा जारी रहती है वह अनंत काल के लिए होती है लेकिन आरोपी मर जाते हैं न्यायाधीश बदल जाते हैं अधिकारियों का ट्रांसफर हो जाता है ।
कुल मिलाकर केजरीवाल अब शराब घोटाले का ठीकरा दूसरों के सिर पर फोड़ने की कोशिश कर रहे थे।लेकिन ईडी ने कोर्ट में जैसे जैसे सबूत पेश किए बताया कि। किसने कितना खेल खेला.. कौन कौन इस खेल में शामिल था। कितनी रकम कहां लगाई गई। कहां पहुंचाई गई। सबूतों के साथ बताया। तुरंत जज साहब ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। रही बात साउथ ग्रुप के खेल की तो ईडी बार बार दावा कर रही है कि साउथ ग्रुप की तरफ से AAP को 100 करोड़ की रिश्वत मिली। इसी रिश्वत के पैसों को गोवा चुनाव में भी लगाया गया। उसी का नतीजा है कि ना तो के कविता को जमानत मिल पा रही है। और ना ही आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ।आने वाले दिन केजरीवाल पर औऱ भारी पड़ने दिखाई दे रहे हैं।