Advertisement

Kejriwal ने भरी अदालत में की ऐसी मांग, ED और जेल प्रशासन दंग हो गया

केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाकर वकीलों के साथ लीगल मुलाकात की संख्या चार करने की मांग की है कोर्ट ने ईडी और जेल प्रशासन को नोटिस भेजा है
Kejriwal ने भरी अदालत में की ऐसी मांग, ED और जेल प्रशासन दंग हो गया
Arvind Kejriwal: शराब घोटाले में दिल्ली के मुखिया Arvind Kejriwal बुरी तरह फंस चुके हैं। ना ईडी की सख्ती कम हो रही है। ना ही सीबीआई का डंडा रुक रहा है। जिससे परेशान केजरीवाल ने कोर्ट में ऐसी मांग कर डाली है। जिससे कोर्ट ने तुरंत सख्ती दिखा डाली। दरअसल ।

केजरीवाल जेल में अपने वकीलों के साथ मुलाकात की संख्या बढ़वाना चाहते हैं।
केजरीवाल ने अपने वकीलों से अतिरिक्त मुलाकात के अनुरोध की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई है।
केजरीवाल ने भरी अदालत में अपने वकीलों के साथ लीगल मुलाकात की संख्या चार करने की मांग की।


केजरीवाल जबसे जेल पहुंचे हैं। तबसे नई नई मांगे कर रहे हैं। कभी दवाईयों को लेकर बवाल करते हैं। तो कभी मेडिकल चेकअप के दौरान पत्नी की मौजूदगी की मांग करते हैं। तो कभी घर के खाने को लेकर माहौल बनाते है। लेकिन हर बार अपनी बेतुकी मांगों पर मुंह की खाते हैं।क्योंकि कोर्ट अब तक केजरीवाल की कई मांगों को खारिज कर चुका है। ऐसे में अब ।

केजरीवाल की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
तिहाड़ जेल अथॉरिटी और ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।


तो अब 15 जुलाई तक ईडी और जेल प्रशासन को इस मामले में जवाब देना होगा।  और 15 जुलाई को ही दोबारा इस मामले में सुनवाई होगी।और ईडी कोशिश करेगी की केजरीवाल की ये मांग भी पूरी ना हो।  और जेल प्रशासन भी ऐसी नहीं चाहेगा। क्योंकि नियम कानून के तहत ऐसा करना थोड़ा कठिन होगा। क्योंकि अभी तक केजरीवाल को सप्ताह में दो बार अपने वकीलों से मुलाकात करने की इजाजत है। बता दें की इससे पहले केजरीवाल की इस मांग पर जस्टिस न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने सुनवाई की थी। और केजरीवाल के वकीलों के मुलाकात चार दिन करने की याचिका को खारिज कर दिया था। निचली अदालत के सामने दायर याचिका में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह देश भर में लगभग 30 मुकदमों का सामना कर रहे हैं और निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार के आधार पर उन्हें इन मामलों पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने वकीलों के साथ दो अतिरिक्त मुलाकात की जरूरत है। तो ऐसे में अदालत ने अर्जी खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता के वकील यह बताने में विफल रहे हैं कि वह उन्हीं आधार पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दो अतिरिक्त मुलाकात का हकदार कैसे हैं, जिन पर पहले के आदेश में चर्चा की गई थी और निपटारा कर दिया गया था।


तो फिलहाल इस मांग पर केजरीवाल को फिर से झटका लग सकता है। वैसे भी केजरीवाल ईडी और सीबीआई के जाल में फंसे हुए हैं। ना ईडी केस में जमानत मिल पा रही है। और ना ही सीबीआई के केस में। क्योंकि दोनों की एजेंसियों ने ऐसे ऐसे सबूत पेश कर दिए हैं। जो ना सिर्फ 100 करोड़ के खेल का पर्दाफाश कर रहे हैं। बल्कि गोवा चुनाव में 45 करोड़ की फेराफेरी को भी बेनकाब कर रहे हैं। और तो और जितने भी आम आदमी पार्टी के नेता गिरफ्त में हैं।  सबसे पूछताछ में कई भयंकर खुलासे हुए हैं। और ये खुलासे ही केजरीवाल की फजीहत करवा रहे हैं।  अब देखना ये होगा कि केजरीवाल 15 जुलाई को राहत मिल पाती है या फिर वकीलों के मामले में फिर जनाब फंसते हैं। तो चलिए जाते जाते अरविंद केजरीवाल की पत्नी का बयान सुनवातो हैं जो फिर से केजरीवाल की गिरफ्तारी को बीजेपी की साजिश का आरोप लगाते हुए बड़ा खुलासा कर रही है।
Advertisement

Related articles

Advertisement