Kadak Baat : जमानत के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे Kejriwal , ED ने यहां भी कर दिया खेल
Kadak Baat : दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। उनकी याचिका पर कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है।1 जून को मामले में सुनवाई होगी।
Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चारों तरफ से झटके लग रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत में राहत पर मुंह की खाने के बाद अब सीएम साहब राउज एवेन्यु कोर्ट में भी फंस गए हैं। राहत मांगने पहुंचे । लेकिन यहां भी आफत ही हाथ लगी है। दरअसल
सुप्रीम कोर्ट के बाद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है।
केजरीवाल की याचिका पर कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है।
केजरीवाल की जमानत याचिका पर कोर्ट 1 जून को सुनवाई करेगी।
राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी।
केजरीवाल राहत के लिए उपरी अदालत से लेकर निचली अदालत तक घूम रहे हैं। लेकिन उन्हें कहीं से भी राहत भरी खबर सुनने को नहीं मिल रही है। वहीं ईडी लगातार केजरीवाल की जमानत याचिकाओं का विरोध कर रही है। इस बीच एक बार फिर ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में धमाकेदार सबूत पेश दिए। और विरोध करते हुए कहा कि
"केजरीवाल पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की मांग कर रहे हैं "।
ये सवाल तबसे उठ रहे हैं जबसे केजरीवाल ने अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बीजेपी का कहना है कि क्यों सरेंडर से चंद दिन पहले ही केजरीवाल को बीमारी की याद आई । और अगर वो बीमार हैं गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। तो कैसे दिन रात एक दूसरे राज्य में जाकर प्रचार रैलियां कर रहे है। खैर यही बात अब ईडी ने भी कोर्ट में बोल दी है । केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा दी है । कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है । बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल ने नियमित जमानत के लिए याचिका लगाई गई है। फिलहाल सीएम अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है। सरेंडर की तारीख नजदीक आने से पहले ही केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। बीमारी का हवाला देकर 7 दिन और राहत बढ़ाने की मांग की थी.। केजरीवाल ने कहा था कि
"बिना वजह के वजन कम होना जिंदगी के लिए खतरा पैदा करने वाली बीमारियों का लक्षण है मेरे हेल्थ की यह स्थिति आंशिक रूप से जेल अधिकारियों के कठोर व्यवहार की वजह से है जमानत का एक और सप्ताह मुझे हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का जायजा लेने की अनुमति देगा "।
लेकिन केजरीवाल की बीमारी की बात सुप्रीम कोर्ट में काम नहीं आई। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अपील को स्वीकार नहीं किया और अंतरिम जमानत बढ़ाने से इनकार कर दिया। यही हाल अब राउज एनेव्यू कोर्ट में भी केजरीवाल का हो सकता है। क्योंकि ईडी पहले ही केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जिसमें ना सिर्फ केजरीवाल बल्कि पूरी आम आदमी पार्टी को आरोपी दिखाया गया है। तो ऐसे में अगर यही सबूत केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए। बताया कि कैसे सीएम साहब शराब घोटाले के सरगना है। तो ऐसे में यहां भी जमानत याचिका खारिज हो सकती है।तो चलिए ये भी बताते है ED ने चार्जशीट में केजरीवाल पर क्या क्या आरोप लगाए हैं।
ED का दावा है कि एजेंसी को केजरीवाल और मामले में आरोपी विनोद चौहान के बीच हुए डायरेक्ट मैसेज के सबूत मिले हैं।
भेजे गए मैसेज में जजों से मिलने का भी जिक्र है।
ईडी का कहना है कि विनोद चौहान गैर कानूनी तरीके से कमाए गए रुपये को हैंडल कर रहे थे।
ED का आरोप लगाया था कि विनोद चौहान ने गोवा चुनावों के लिए AAP को रिश्वत पहुंचाई थी।
आरोपी के पास से 1 करोड़ 6 लाख रुपये कैश जब्त किए गए थे।
ED ने दावा किया था कि विनोद चौहान को पता था कि ये पैसा शराब घोटाले से अपराध की आय है।
आरोपी ने गोवा चुनावों के लिए हवाला के माध्यम से यह पैसा पहुंचाया था।
तो ईडी के पास अब केजरीवाल और हवाला कारोबारियों के बीच लेनदेन के सबूत हैं। और यही सबूत 1 जून को केजरीवाल कि दिक्कते बढ़ाने वाले हैं। अब देखना ये होगा ।कि सरेंडर से पहले केजरीवाल को कोर्ट से राहत मिलती है या नहीं।