Advertisement

Kadak Baat : सुप्रीम कोर्ट में बुरी तरफ फंस गए केजरीवाल, ED के सबूतों से सिंघवी परेशान

Kadak Baat : सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हो रही है। इस दौरान ईडी ने शराब घोटाले में केजरीवाल के खिलाफ तमाम सबूत पेश किए हैं। जिन्हे देखते ही केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी भड़क गए हैं।
Kadak Baat : सुप्रीम कोर्ट में बुरी तरफ फंस गए केजरीवाल, ED के सबूतों से सिंघवी परेशान

Kadak Baat : जेल से अरंतिम जमानत पर बाहर आए केजरीवाल को डबल झटका लग गया है। एक तरफ स्वाति मालीवाल के मुद्दे ने सीएम साहब को कहीं का नहीं छोड़ा है तो दूसरी तरफ केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में फंस गए हैं क्योंकि ईडी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका का तगड़े लेवल पर विरोध कर दिया है। ऐसे ऐसे सबूत शराब घोटाले में पेश किए हैं। जिन्हे देखकर ना सिर्फ जज साहब हैरान हैं बल्कि खुद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी भड़क उठे। ऐसा क्या हुआ सुप्रीम कोर्ट में चलिए विस्तार से बताते हैं। 

दरअसल, “केजरीवाल की गिरफ्तारो को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई हो रही है। ईडी के वकील ने सबूत पेश करते हुए केजरीवाल के खिलाफ दलीले पेश की है, मामले में हाई प्रोफाइल मामले की सुनवाई के दौरान SG तुषार मेहता के खुलासा से सिंघवी बिफर गए। इस पर ED ने दावा किया कि केजरीवाल के हवाला ऑपरेटरों से कनेक्शन से सबूत मिले हैं।  ईडी के दावे पर सिंघवी ने कहा कि यह दावा सिर्फ केजरीवाल के केस पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के लिए किया जा रहा है


केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में काफी गहमा गहमी हुई लेकिन ईडी ने जो भी सबूत रखे हैं। जो भी दावा कोर्ट में किया है। उससे केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर रही है तो चलिए बताते हैं कि ईडी ने क्या सबूत कोर्ट को सौंपे। जिनसे सिंघवी भड़क गए।केजरीवाल पर ED का दावा है कि  जांच के दौरान हवाला ऑपरेटर्स और केजरीवाल के बीच हुई बातचीत के ब्‍योरे के बारे में पता चला है। ED के पास चैट का रिकॉर्ड है, लेकिन कोर्ट अभी इस स्‍टेज पर उसकी विश्‍वसनीयता को परखे। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने अपने इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस का पासवर्ड बताने से इनकार करर दिया। इसके बाद हवाला ऑपरेटर्स की डिवाइस से चैट रिकॉर्ड हासिल की गई है। चैट का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया जा सकता 


ED ने हवाला ऑपरेटर्स और केजरीवाल के कनेक्शन पर चार्जशीट में भी खुलासा किया है। ये खुलासा 2 तारीख के सरेंडर के बाद केजरीवाल के लिए जेल से दरवाजे लंबे वक्त तक बंद कर सकता है। खैर ईडी के दावे पर फिलहाल केजरीवाल के वकील ने विरोध जताया।सिंघवी ने ED के दावे पर जताया विरोध जताते हुए कहा ,जांच एजेंसी पर सिंघवी ने सही तथ्य छुपाने का आरोप लगाया।सिंघवी ने दलील की यह दावा सिर्फ केजरीवाल के केस पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के लिए किया जा रहा है। हवाला ऑपरेटर्स को हाल में ही गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उनसे डिवाइस से चैट रिकॉर्ड लिए गए है 


सिंघवी की दलीलों का ईडी ने भी विरोध किया और कोर्ट से कहा कि जांच के इस स्टेज पर चैट की विश्वनीयता पर फिलहाल गौर दी जाए। हालांकि ईडी की दलीलों को जज साहब ने भी गंभीरता से लिया है। जस्टिस खन्ना और जस्टिस दत्ता की पीठ ने केंद्रीय जांच एजेंसी को जरूरी निर्देश भी दिए हैं। कोर्ट ने ईडी को कहा है कि  “ED कोर्ट में एक चार्ट बनाकर पेश करे। चार्ट में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से अभी तक एकत्र सबूतों का जिक्र हो। ED इन साक्ष्यों के आधार पर केजरीवाल की गिरफ्तारी को जस्टिफाई करे


शुरु से अभी तक के सारे सबूत ईडी चार्ज के चलिए कोर्ट में पेश करेगीऔर ये सबूत ही केजरीवाल के लिए काल बनेंगे। जो केजरीवाल चुनाव प्रचार के दौरान दावा कर रहे थे कि जनता उन्हें वो देगी तो वो जेल नहीं जाएंगे लेकिन ईडी से सबूत तो उनका जेल से आगे बाहर निकलने का रास्ता ही बंद कर रहे हैं। फिलहाल तो कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट  में अर्जी दाखिल करने की इजाजत दे दी है लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट याचिका पर क्या फैसला सुनाता है या फिर ट्रायल कोर्ट से केजरीवाल को राहत मिलती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी। 


Advertisement

Related articles

Advertisement