Advertisement

Kadak baat : Swati Maliwal पर kejriwal का भयंकर खुलासा, अभिषेक मनु सिंघवी ने भी दी सफाई

Kadak baat : स्वाति मालीवाल के थप्पड़कांड को लेकर एक बार फिर केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल का कहना है कि ये मामला राज्यसभा सीट को लेकर नहीं हुआ है।
Kadak baat : Swati Maliwal पर kejriwal का भयंकर खुलासा, अभिषेक मनु सिंघवी ने भी दी सफाई

Kadak Baat: शराब घोटाले में फंसे केजरीवाल की मुश्किलें स्वाति मालीवाल केस में भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब स्वाति मालीवाल की पिटाई की तमाम वजह सामने रही है। कोई कह रहा है कि वो बिना परमिशन के सीएम हाउस में घुस गई थी। इसलिए गुंडागर्दी दिखाते हुए बिभव ने उन्हें पीटा कोई कह रहा है कि स्वाति पर राज्यसभा सीट छोड़ने का दवाब बनाया जा रहा था.. उनकी सीट आप के वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को देने की बात चल रही थी। स्वाति इसका विरोध कर रही थी इसलिए बिभव ने उन्हें पीटा खैर अब स्वाति मालीवाल पर एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। राज्यसभा सीट छिनने का क्या मामला है, साफ शब्दों में केजरीवाल ने इसका खुलासा कर दिया है। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी, अभिषेक मनु सिंघवी के लिए तीन नेताओं से राज्यसभा सीट खाली करने के लिए कहा था? इस सवाल का जवाब देते हुए केजरीवाल ने इस बात से इनकार कर दिया और कहा कि ये बिलकुल गलत है कि अभिषेक मनु सिंधवी के लिए मैंने किसी को इस्तीफा देने के लिए कहा था. ये सारी बीजेपी की प्लांटेड स्टोरीज हैं. उसके उलट हुआ है जनवरी के महीने में मैंने उन्हें राज्यसभा सीट के लिए ऑफर किया था लेकिन अभिषेक मनु सिंघवी ने ऑफर ठुकरा दिया था

अब एक बात तो साफ हो गई है कि पार्टी में अंदखाने राज्यसभा सीट देने या वापस लेने का विवाद तो चल रहा था। कहते हैं धुंआ वहीं से निकलता है जहां आग लगी होती है। बेशक इस बात से अब केजरीवाल इनकार कर रहे हैं कि राज्यसभा सीट छिनने का कोई विवाद नहीं था। खैर असली सच्चाई भी जल्द सामने आएगी लेकिन अब सवाल यही है कि आखिर क्यों बिभव ने स्वाति के साथ छुटते ही मारपीट कर दी। अंदरखाने ऐसा क्या हुआ कि असली मामला सामने नहीं आने दिया जा रहा है। स्वाति भी अभी चुप है हो सकता है वो आने वाले दिनों में पूरी सच्चाई उजागर करें क्योंकि केजरीवाल ही नहीं। स्वाति ने भी अब खुले शब्दों में आम आदमी पार्टी को चेतावनी दे डाली है कि अगर उनसे प्यार से राज्यसभा सीट मांगी जाती तो शायद वो दे दीलेकिन इस बदसलूके के बाद आप नेता कुछ भी कर लें।वो राज्यसभा की सीट नहीं छोड़ेंगे।

स्वाती बिभव के खिलाफ खुलकर मैदान में कूद आई है.. वो केजरीवाल की चालाकियों से भी नाराज हैं क्योंकि मारपीट पर भी उन्होने बिभव का साथ दिया और अब राज्यसभा सीट पर ऐसे सफाई दे रहे हैं। जैसे सारी गलती स्वाति मालीवाल की ही हो। केजरीवाल के बयान पर अब अभिषेक मनु सिंघवी का बयान सामने आया है। मनु सिंघवी ने कहा किपहले ये नहीं बताया लेकिन सीएम ने मुझसे इस पर बात की थी. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि सिर्फ एक नहीं बल्कि दो सीएम की तरफ की तरफ से मुझे शुभकामनाएं मिलीं दोनों ही प्रस्तावों को मैंने सम्मानपूर्वक अस्वीकर कर दिया क्योंकि मैं कांग्रेस में ही रहना चाहता थाराज्यसभा प्राथमिकता नहीं है। तीन दलों से प्रस्ताव मिलना वास्तव में सराहनीय है”।

केजरीवाल के स्वाति ही नहीं पहली बार राघव चड्ढा से राज्यसभा सीट वापस लेने वाली खबरों का भी खंडन किया है और कहा कि वो ऐसा नहीं करने वाले हैं। खैर अब केजरीवाल क्या करने वाले थे उन्होने अपने पीए को क्यो आदेश दिए थे और क्यों उनके पीए ने स्वाति मालीवाल के साथ इस कदर मारपीट की इसका राज गहराता जा रहा है। खैर जिस तरीके से अब आम आदमी पार्टी के खिलाफ स्वाति मालीवाल ने आवाज बुलंद कर ली है। उससे तो लग रहा है कि खेल नहीं अब खेला होने वाला है क्योंकि लोकसभा चुनाव का वोट करते हुए भी स्वाति मालीवाल ने महिलाओं के प्रति लोगों को जागरुक किया। 


Advertisement

Related articles

Advertisement