पकड़ा गया Kejriwal का सबसे बड़ा झूठ, 10 गारंटियों में फंस गया India Alliance!।Kadak baat।
केजरीवाल ने देश के लिए 10 चुनावी गारंटी दी है जिसपर अब बीजेपी ने तंज कसा है और बोला जो दिल्ली का ठीक से विकास नहीं कर पाया वो कैसे देश को दी 10 गारंटी पूरा कर पाएगा ।
दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल देश को 10 गारंटी देकर खुशी मना रहे थे ।लेकिन उनकी खुशी पर उस वक्त पानी फिर गया ।जब बीजेपी ने चंद मिनटों में 10 गारंटियों की असलियत बता दी । पहले सीएम साहब की बड़ी चोरी पकड़ी । और फिर पोल खोल दी ।कि कैसे केजरीवाल ने 10 गारंटियों वाला एक शगूफा छोड़ा है । खैर बीजेपी ही नहीं इन गारंटियों से तो इंडिया गठबंधन भी हैरान है ।केजरीवाल की इन 10 गारंटियों से अब इंडिया गठबंधन के बाकी दलों में भी अंदर ही अंदर नाराजगी भी सकती है ।क्योंकि केजरीवाल ने ना तो किसी से सलाह मशविरा लिया । ना किसी से राय शुमारी कि ।खुद बड़े बने ।अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई ।और 10 गारंटियों देने का दावा ठोक दिया । सबसे बड़ी बात तो ये है कि इंडिया गठबंधन के अंदर जिन चेहरों को पीएम के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है उन्हें भी केजरीवाल ने दरकिनार कर दिया। आगे कुछ बताएं पहले केजरीवाल की 10 गारंटी दिखाते हैं।
केजरीवाल की 10 गारंटी ।
देश को फ्री बिजली देंगे, गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे ।
बच्चों के लिए अच्छी और फ्री शिक्षा का इंतजाम करेंगे ।
सभी के लिए अच्छे इलाज और मुफ्त इलाज का इंतजाम किया जाएगा ।
अग्निवीर योजना बंद की जाएगी और अग्निवीरों की नौकरी पक्की की जाएगी ।
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे ।
एक साल के अंदर 2 करोड़ रोजगार का इंतजाम किया जाएगा ।
दिल्ली और पंजाब की तरह सही मायने में भ्रष्टाचार पर प्रहार किया जाएगा।
GST को PMLA से बाहर किया जाएगा। सभी कानूनों का सरलीकरण किया जाएगा ।
चीन ने जितनी जमीन कब्जाई है उसे वापस लिया जाएगा ।
किसानों को स्वामिनाथन आयोग के मुताबिक सभी फसलों पर MSP निर्धारित किया जाएगा।
जैसे ही केजरीवाल ने ये गारंटी देकर लोगों को खुश करने की कोशिश की। वैसे ही बीजेपी ने असलियत दिखा दी ।दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मैदान में आए और केजरीवाल की 10 गारंटियों की पोल खोल दी ।कहा कि केजरीवाल के 10 वादे झूठ हैं ।हाल ही में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था और स्कूलों पर रिपोर्ट आई।हाईकोर्ट ने स्कूलों की बदहाली पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई ।पूरी दुनिया ने ये तस्वीर देखी और केजरीवाल कहते हैं कि वो देश में भी स्कूलों को बेहतर करेंगे ।तो ये सिर्फ जनता को गुमराह करने वाला सबसे बड़ा झूठ है ।
खैर केजरीवाल की गारंटियों पर सिर्फ बीजेपी ही सवाल नहीं उठा रही है । ये गारंटियां इंडिया गठबंधन के लिए बवाल बनने वाली है ।क्योंकि जबसे केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं ।इंडिया गठबंधन के बाकी नेताओं को दरकिनार कर अपने चेहरे को चमकाने में लगे हुए हैं ।जहां रैलियों में जाते हैं । बस खुद के और अपनी पार्टियों को गुणगान ही गाते हैं ।अभी तक केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन के एक भी साथी के साथ रैली नहीं की है । जबकि उनकी गिरफ्तारी होने पर इंडिया गठबंधन के तमाम नेता उनके पक्ष में रैलिया कर रहे थे ।सुनीता केजरीवाल के साथ खड़े थे ।लेकिन केजरीवाल अकेले अकेले सारे फैसले ले रहे हैं। किसी से भी कोई बातचीत नहीं कर रहे। तो ऐसे में इंडिया गठबंधन में जल्द ही केजरीवाल की चतुराई की वजह से बवाल की स्थिति देखने को मिल सकती है । केजरीवाल की गारंटी उन्ही पर भारी पड़ सकती है ।