Anna Hazare के धांसू ऐलान से बिगड़ा Kejriwal का खेल, AAP में छिड़ा बवाल!।Kadak Baat।
अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले को लेकर तंज कसा है ।और कहा सभी लोगों को सही उम्मीदवार चुनना चाहिए। देश की चाबी गलत हाथों में नहीं जानी चाहिए।
एक तरफ शराब घोटाला केजरीवाल को सांस नहीं लेने दे रहा है । दूसरी तरफ आप नेताओं में मारपीट शुरू हो गई है ।और तीसरी तरफ जिसके कंधे का सहारा लेकर केजरीवाल ने सत्ता में अपना रास्ता बनाया ।आज उस अन्ना हजारे ने ऐसा ऐलान कर डाला है ।कि केजरीवाल के खेमे में हड़कंप ही मच गया ।क्योंकि अन्ना हजारे की एक अपील से केजरीवाल का चुनावी खेल भी बिगड़ सकता है ।अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचारियों पर कसी जा रही नकेल के बीच लोगों से अपील की है कि ।
"देश की सत्ता की चाबी गलत हाथों में नहीं जानी चाहिए। आज लोकतंत्र का एक बड़ा उत्सव है और सभी को इसमें भाग लेना चाहिए तथा चरित्रवान एवं ईमानदार व्यक्ति के लिए मतदान करना चाहिए।चूंकि देश की चाबी मतदाताओं के हाथ में है इसलिए इस चाबी को सही हाथों में देकर सही तरीके से चुना जाना चाहिए।स्वच्छ उम्मीदवारों को चुनें। स्वच्छ छवि वाले राजनेताओं को चुनें, न कि उन लोगों को चुनें जिनका प्रवर्तन निदेशालय पीछा कर रहा है "
तो अन्ना हजारे ने सीधे तौर पर भ्रष्ट नेताओं से बचने की अपील कर डाली है। और वोट देने से पहले सोचने समझने की बात कही है ।इसके साथ ही अन्ना हजारे ने सीधे तौर पर नाम लेकर केजरीवाल को भी टारगेट किया । ऐसा खुलासा भी कर दिया ।जिससे केजरीवाल के होश ही उड़ गए हैं । अन्ना हजारे ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल को खुद शराब पीने की लत थी इसलिए उन्होंने शराब घोटाले को अंजाम दिया ।
"मैं शराब घोटाला मामले में नाम आने पर अरविंद केजरीवाल पर कड़ी आलोचना करता हूं। उन्होंने ने ये भ्रष्टाचार इसलिए किया क्योंकि वो शराब की लत में डूबे हुए थे। ऐसे लोगों को दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए"।
अन्ना हजारे समय समय पर केजरीवाल के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं। वैसे भी जबसे शराब घोटाले का जिन्न बाहर निकला है । अन्ना हजारे का गुस्सा केजरीवाल को लेकर सातवें आसमान पर पहुंच गया है। क्योंकि ये वहीं केजरीवाल हैं । जिन्होने सत्ता के लिए अन्ना के इरादों को भी कुचल गया ।कुर्सी के लिए अन्ना की भावनाओं को तोड़ दिया ।सबसे बड़ी बात तो ये है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अन्ना ने अलग पार्टी बनाई ।लेकिन समय का पहिया देखिये कैसे घूमा अन्ना अपनी लड़ाई लड़ते रहे ।औऱ केजरीवाल खुद ही भ्रष्टाचार के जाल में फंसकर जांच एजेंसियों के हत्थे चढ़ गए हैं । जेल तक पहुंच गए । केजरीवाल की चालाकी और भ्रष्टाचारी छवि ही आज अन्ना हजारे को चुभती है। और यही रीजन है की अन्ना हजारे समय समय पर केजरीवाल के खिलाफ आवाज उठाते हैं । भ्रष्टाचारियों को सत्ता से उखाड़ फेंकने की अपील करते हैं । अब अन्ना की अपील ने कहीं ना कहीं केजरीवाल का चुनावी खेल बिगड़ सकता है ।