Advertisement

Kejriwal के PA ने की स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन!।Kadak Baat।

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए ने मारपीट की है। खुद स्वाति मालीवाल ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है।
Kejriwal के PA ने की स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन!।Kadak Baat।
कल ही तो केजरीवाल ने कहा था ।मुझे गर्व है कि मेरे जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता टूटे नही । लेकिन आज केजरीवाल के इस गर्व को उनके ही पीए विभव कुमार ने तोड़ दिया। पार्टी तो तोड़ी नहीं। लेकिन पार्टी नेताओं के साथ मारपीट कर पार्टी टूटने का माहौल जरूर बना दिया।खबर ये है कि इस वक्त केजरीवाल के घर पर हंगामा छिड़ा हुआ है ।और हंगामे की वजह बने हैं । केजरीवाल के पीए विभव कुमार ।जिनपर केजरीवाल की करीबी नेता । राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने मारपीट के आरोप लगाए हैं।तो कैसे ये खबरें बाहर आई चलिए बताते हैं.. दरअसल

सुबह 9:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल किया गया । फोन पर कहा गया कि वो स्वाति मालीवाल बोल रही है और सीएम हाउस में उसके साथ मारपीट की गई है
स्वाती मालिवाल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के पीए विभव ने उनके साथ मारपीट की है ।इसके बाद एक और दूसरी कॉल की गई जिसमें कहा गया कि सीएम के कहने पर उनके पीए विभव ने स्वाति मालीवाल के पिटाई की है ।

खबर लगते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची तो बकायदा हंगामा जारी था । कहा जा रहा है कि खुद स्वाति मालीवाल पुलिसवालों के सामाने आई । आपबीती बताई ।पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने अपना मेडिकल कराने से इनकार कर दिया और पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह बाद में इस बाबत लिखित में रिपोर्ट देंगी ।



ये वही स्वाति मालीवाल हैं जो अभी तो राज्यसभा सांसद है लेकिन उससे पहले महिला आयोगी की अध्यक्ष थी और महि्लाओं के खिलाफ अत्याचार पर आवाज उठा थी।लेकिन सवाल तो यही है कि क्या आज आपने साथ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर पाएंगी । क्या केजरीवाल और उनके पीएम के खिलाफ एक्शन ले जाएगी। खैर ये तो आने वाला वाला वक्त बताएगा ।लेकिन अंदर खाने क्या बात हुई ।क्यों केजरीवाल ने अपनी ही नेता के साथ ऐसा करवाया ।अभी ये क्लियर तो नहीं हुआ है ।लेकिन हैरानी इस इस बात की है सीएम हाउस में ये मारपीट की वारदात हुई ।वो भी एक महिला के साथ ।तो क्या सीएम साहब तमाशा देखते रहे ।जो नौबत यहां तक आ गई ।क्या स्वाति मालिवाल केजरीवाल की किसी बात का विरोध कर रही थी ।या फिर अंदरखाने बहुत कुछ चल रहा है । अब इस मारपीट की खबरों के बाद आम आदमी पार्टी में बड़ी फूट की अटकलें लगनी शुरू हो गई है। खैर इस मुद्दे पर बीजेपी ने भी तंज कसा है ।कपिल मिश्रा ने कहा कि सीएम हाउस  के अंदर महिला के साथ मारपीट होना वाकइ चिंता का विषय है

अभी तक ना तो केजरीवाल की तरफ से इस मामले पर कोई रिएक्शन आया है। और ना ही आप नेताओं ने कोई बयान जारी किया है ।स्वाती मालीवाल की तरफ से भी कोई बात नहीं की गई है। लेकिन जिस तरीके से आप नेताओं की गुंडागर्दी का मामले उजागर हो रहे हैं ।उससे जनता के लिए चिंता का विषय बन गया है ।क्योंकि अभी हाल ही में अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे पर गुंडागर्दी दिखाने पर FIR हुई है यूपी पुलिस उनकी तलाश में चप्पे चप्पे पर छापेमारी कर रही है ।अब अब सीएम के पीए की गुंडागर्दी ने आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है ।
Advertisement

Related articles

Advertisement