चुनाव आयोग से पंगा लेकर फंस गई Mamata Banerjee, शाहजहां बना काल !।Kadak Baat।
बंगाल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को धमकी दी है। जिससे बीजेपी ने टीएमसी पर तंज कसा है।
बंगाल के संदेशखाली में ममता बनर्जी इस कदर फंस गई है ।कि चुनावी रैलियों में जमकर अपनी भड़ास निकाल रही है।लेकिन इस बार तो मंच पर चढ़ी ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के साथ ही ऐसी हरकत कर डाली। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया ।क्योंकि इस बार ममता बनर्जी खुले मंच पर चुनाव आयोग को ही धमकी देती नजर आई। दरअसल हुआ ये कि ममता बनर्जी वर्धमान पूर्व लोकसभा सीट के रैना में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी।
तभी जोश में होश ही खो बैठी।चुनाव आयोग को धमकी देते हुए ममता बनर्जी कहती नजर आई कि "वे सोचते हैं कि तृणमूल बेवकूफ है। वे सोचते हैं कि हमें खबर नहीं मिलती। क्या आप जानते हैं कि वे हमारा कितना अपमान कर रहे हैं? चुनाव आयुक्त ने बंगाल से पंद्रह सौ पुलिसकर्मी ले लिए हैं। वे चुनाव कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाते हैं। यही होता है, लेकिन हमारे राज्य में दूसरे राज्यों से कोई पुलिस नहीं आई। सिर्फ सेंट्रल फोर्स भेजे गए। हमारे 1500 पुलिसकर्मी जो बाहरी राज्यों में गए थे, उनके लिए पोस्टल बैलेट से वोट देने की व्यवस्था नहीं की। इस बार सेंट्रल फोर्स के लिए वोट देने के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था है, लेकिन हमारी राज्य पुलिस के लिए कोई पोस्टल बैलेट नहीं है। मैं चुनाव आयुक्त से यह जानना चाहती हूं। अगर आप उनके लिए वोट देने की व्यवस्था नहीं करेंगे तो मैं उन्हें उठाकर लेकर आ जाऊंगी, आपको जो करना है कर लीजिए। मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि आप बीएसएफ के लिए वोटिंग की व्यवस्था कर रहे हैं। आप बीजेपी की बात सुनकर यह सब कर रहे हैं तो यह ठीक नहीं है।"
तो ममता बनर्जी चुनाव आयोग को धमकी देते हुए दूसरे राज्यों में ड्यूटी पर भेजे गए बंगाल के पुलिसवालों को खींचकर लाने की बात कर रही ही । फिर चुनाव आयोग कुछ भी करें ।वो डरती नहीं है ।अब सोचिए जब राज्य की मुखिया ही चुनाव आयोग का खुलेतौर पर धमकी कैसे ना उसकी पार्टी के नेताओं की हिमाकत बढ़ेगी। क्योंकि टीएमसी के नेता भी ऐसे ही राज्य में दबंगाई दिखाते हैं। और ममता बनर्जी उन्हे सपोर्ट में खड़ी हो जाती है । ममता की धमकी वाली हरकतों का ये पहला मामला नही हैं । इससे पहले तो उन्होने केंद्रीय एजेंसियों को भी इसी तरह चेतावनी दी थी। खैर अब ममता बनर्जी को बंगाल में अपनी बुरा हाल दिखाई दे रही है ।क्योकि संदेशखाली के मुद्दे ने ममता बनर्जी को बुरी तरह फंसा दिया है। लोग टीएमसी के खिलाफ खुलकर बोल पा रहे हैं ।यही वजह है कि ममता बनर्जी धमकी दे देकर माहौल बना रही है ।लेकिन जिस तरह से अब उन्होने बयान दिया है ।जल्द ही चुनाव आयोग उसपर एक्शन ले सकता है । वहीं दूसरी तरफ संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को लेकर भी लगातार ऐसे खुलासे हो रहे हैं। जिससे जांच एजेंसियां भी दंग हो गई है।
हालकी में जांच एजेंसियों ने संदेशखाली कांड के मास्टरमाइंड शाहजहां शेख के रिश्तेदारों के घर छापेमारी की थी। जहां ना सिर्फ तालाब के नीचे से बल्कि घरों के अंदर से हथियारों गोला बारुद का जखीरा बरामद हुआ ।शेख अबू तालिब मौला के घर से मिले हथियारों के जखीरे के तार बिहार के भागलपुर हथियार तस्करों से जुड़ रहे हैं ।चौंकाने वाली बात तो ये है कि देश में हुई कई आतंकी घटनाओं के तार भी बिहार से जुड़े रहे हैं । दरभंगा, अररिया और किशनगंज से कई बार गिरफ्तारियां भी हुई है। और इस बार संदेशखाली का कनेक्शन भागलपुर से जुड़ना कई सवाल खड़े कर रहा है। जिससे जांच एजेंसियां भी अलर्ट मोड में आ गई है ।जांच शुरू कर दी है। खुलासा हुआ है कि
शाहजहां शेख का करीबी मुंगेर के हथियार तस्करों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ था।
शुरुआती जांच में पता चला है कि अबू तालिब मौला शेख शाहजहां के सहयोग से एक गिरोह चला रहा था ।
उसने गिरोह के सदस्यों के लिए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जमा कर रखा था ।
उसके आवास पर बरामद हुए हथियार उसने भागलपुर-मुंगेर में तस्करों के संपर्क के माध्यम से मुहैया कराया था।
जिस तरीके से जांच एजेंसी के हाथ बंगाल से लेकर बिहार कर सबूत मिले हैं। उससे जल्द ही आगे की कार्रवाई में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।आने वाले वक्त में ममता बनर्जी की मुश्किलें भी बढ़ सकती है। चुनावी खेल बिगड़ सकता है ।