Advertisement

संदेशखाली कांड में फंसी Mamata, महिला के खुलासे से देश हैरान!।Kadak Baat।

संदेशखाली में एक बार फिर खौफनाक वारदात सामने आई है संदेशखाली कांड पर बोलने वाली महिला ने तीन लोगों पर रेप का आरोप लगाया है ।
संदेशखाली कांड में फंसी Mamata, महिला के खुलासे से देश हैरान!।Kadak Baat।
शाहजहां शेख की दरिंदगी के जख्म अभी भरे नहीं कि संदेशखाली की डरावनी कहानी ने फिर आगे का चैप्टर लिख दिया है। एक बार फिर खौफनाक वारदात सामने आ गई। इस नए कांड ने ना सिर्फ बंगाल। बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया है । दरअसल एक बार फिर हैवानों ने संदेशखाली की पीड़ित महिला का अपहरण किया। और फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। 


आरोप है कि संदेशखाली में ही महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया ।और फिर उसे हाथ पांव बांधकर तालाब के किनारे मरने के लिए फेंक दिया गया।  महिला के पति ने थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत की ।बताया की तीन नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया । और सबसे बड़ी बात तो ये है कि जिस महिला के साथ ये वारदात हुई है ।वो संदेशखाली शाहजहां कांड की मुखर आवाज रही है । लेकिन हैवानों की हिम्मत देखिये ।उसी महिला की आवाज को दबाने के लिए बेखौफ बदमाश ने इस वारदात को अंजाम दिया ।इस वारदात के एक बार फिर बंगाल पुलिस सवालों के घेरे में आ खड़ी हुई। बीजेपी ने टीएमसी पर सवाल उठा दिए है सबसे पहले बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया ।और लिखा "संदेशखाली अभी भी जल रहा है, टीएमसी के असामाजिक तत्त्वों के द्वारा किये जा रहे अत्याचार और उत्पीड़न के कारण। इस आतंक के राज में पीड़ितों में एक और महिला शामिल हो गई हैं । जो संदेशखाली में सामूहिक यौन उत्पीड़न की दर्दनाक कहानी के खिलाफ मुखर विरोध करने वाले गृहणी हैं। आज जब बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल वहां गई तो उन्हें धमकियों और यातनाओं के बारे में बताया गया। उस महिला को चुप कराने के लिए खौफनाक कोशिश की गई है ।दरअसल, उन्हें कुख्यात टीएमसी नेता दिलीप मलिक के परिचितों ने अगवा कर लिया था । उनके हाथ-पैर बांध दिए थे । इसके बाद उनकी असहमति को दबाने के लिए उन्हें तालाब में धकेल दिया ।पड़ोसियों के हस्तक्षेप की वजह से उनकी जान बच गई"। 

इस जघन्य अपराध से ममता राज पर सवाल उठ रहे हैं। बीजेपी आरोप लगाते हुए कह रही है कि महिलाओं के साथ खुलेआम दरिंगदरी हो रही है। अपने घरों तक में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। और ममता बनर्जी कहती है ये साजिश है उन्हें फंसाने का षड़यंत्र है।

सिर्फ सुकेश मजूमदार ही नहीं ।प्रियंका टिबरेवाल ने भी संदेशखाली में हुई दरिंदगी की घटना पर दुख जताया। प्रियंका टिबरेवाल ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।और लिखा- "आज मैंने संदेशखाली का दौरा किया, जहां TMC के गुंडे लोगों को डरा धमका रहे हैं कि वो शेख शाहजहां को निर्दोष साबित करें। एक महिला ने मुझे दिलीप मलिक के अत्याचारों के बारे में बताया। जिन्होंने कुछ दिन पहले एक महिला का अपहरण कर लिया था ।

संदेशखाली कांड के खिलाफ आवाज बुलंद करने की सजा इस पीड़ित महिला को मिली ।मामला संदेशखाली का है तो रेखा पात्रा भी तुरंत पीड़ित महिला के पास पहुंची।न्याय दिलाने की बात कही।  जब पीड़ित महिला के मामले में थाने में सुनवाई नहीं हुई।तो रेखा पात्रा को थाने के बाहर ही प्रदर्शन करना पड़ा ।

बंगाल में लगातार हो रही इस तरह की वारदातों से बवाल बढ़ रहा है। ममता बनर्जी चारों तरफ से फंस रही है। हाल ही में अमित शाह और पीएम मोदी ने भी संदेशखाली की घटना पर गुस्सा जाहिर किया था ।ममता बनर्जी पर तंज कसा था ।तो चलिए जाते जाते पीएम मोदी ने कैसे संदेशखाली कांड पर ममता को घेरा ।सुनवाते हैं। 
Advertisement

Related articles

Advertisement