Advertisement

Kadak Baat: Maulana Badruddin Ajmal ने कार्यकर्ता को जड़े थप्पड़, दंग रह गई Police!

AIUDF अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है | जिसमें वो चुनावी रैली में अपने ही कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं |
Kadak Baat: Maulana Badruddin Ajmal ने कार्यकर्ता को जड़े थप्पड़, दंग रह गई Police!
लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान को लेकर सियासी पारा इस कदर हाई हो गया है | कि मंच पर नेता मारधाड़ पर ही उतर आए हैं | ये तस्वीरें असम के धुबरी से सांसद और AIUDF अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल की रैली की है |मौलाना बदरुद्दीन अजमल मंच पर क्या चढ़े |आपा ही खो बैठे |ना दाएं देखा ना बाएं |भरी भीड़ के बीच घुसते ही कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ डाले |लोग समझाते रहे लेकिन मौलाना साहब कहां किसी की सुनने वाले थे |गुस्से में लाल मौलाना ने एक दो नहीं |बल्कि कई थप्पडो़ं की बरसात अपने ही कार्यकर्ता पर कर डाली |

कहा जा रहा है कि मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने अपने कार्यकर्ता से किसी काम के लिए बोला था | लेकिन वो काम पूरा नहीं हो पाया | जिसकी वजह से मौलाना बदरुद्दीन अजमल गुस्से से इतना लाल हो गए |मंच का लिहाज ही भूल गए | औऱ छुटते ही थप्पड़ लेकर अपने कार्यकर्ता पर टूट पड़े |

खैर मौलाना बदरुद्दीन अजमल को इन थप्पड़ों की कीमत चुनाव में चुकानी पड़ सकती है | क्योंकि सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो गयाहै | लोग जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं |वैसे भी मौलाना बदरुद्दीन अजमल की हरकतों पर ये पहला विवाद नहीं है |इससे पहले वो अपने सख्त बयानों से नेता राजनेताओं के निशाने पर आ चुके हैं | हालही में चुनावी रैली के दौरान उन्होने असम के मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा था |चुनाव जीतते ही बंद हुए 700 मदरसे असम में फिर से खुलवाएंगे |

मौलाना असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा के एक्शन से इस कदर बौखलाए हुए हैं | कि मंच पर आते हैं | तो चुनावी मुद्दे भूल मुसलमानों को ठेकेदार बनकर मदसरों को लेकर ही बखान कर जाते हैं |लेकिन ये अपने मकसद में शायद ही कामयाब हो पाएंगे | क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने भी ठान लिया है | कि अवैध मदरसों पर एक्शन से वो पीछे नहीं हटेंगे |अबतक 600 से ज्यादा मदरसों को बंद किया जा चुका है | क्योंकि ये मदरसे अवैध गतिविधियों में शामिल थे |लेकिन मौलाना बदरुद्दीन अजमल की फौज मदरसों को लेकर बार बार असम के मुख्यमंत्री को चेतावनी देती है |जिसका हर्जाना इन्हें जल्द ही भरना पड़ेगा |


Advertisement

Related articles

Advertisement