Advertisement

दुकान के नाम जारी करने के Yogi के फैसले का मौलाना ने किया समर्थन, Akhilesh को सुनाई खरीखोटी

कांवड़ यात्रा को लेकर जारी किए गए योगी सरकार के फैसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने सहमति जताई है
दुकान के नाम जारी करने के Yogi के फैसले का मौलाना ने किया समर्थन, Akhilesh को सुनाई खरीखोटी
CM Yogi : CM Yogi के एक आदेश ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।खासकर विपक्ष के  बड़े बड़े नेताओं को। क्योंकि सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा को लेकर दुकानदारों के लिए एक तगड़ा आदेश जारी किया।आदेश में साफ साफ कहा गया कि कांवड़ यात्रा रूट वाले जिलों में खाने पीने और फल की दुकानों पर दुकानदारों को अपने नाम का बोर्ड टांगना होगा। 



इस आदेश के जारी होते ही विपक्षियों ने सीएम योगी के साथ साथ बीजेपी को कोसना शुरू कर दिया। कांग्रेस से लेकर सपा, बसपा सब सीएम योगी के खिलाफ मैदान में कूद पड़े। हिंदू मुसलमान करने बैठ गए ।लेकिन उस वक्त कांग्रेस के बौखलाने वाले नेताओं की बोलती बंद हो गई। जब मौलाना सामने आए। ना सिर्फ योगी आदित्यनाथ के फैसले का समर्थन कर दिया। बल्कि अखिलेश यादव के साथ साथ कांग्रेसियों की बोलती भी बंद कर दी।ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन बरेलवी रजवी ने अखिलेश यादव को तगड़ा जबाव दिया और कहा कि योगी सरकार ने फैसला शांति सद्भाव के लिए लिया है।और अखिलेश यादव जैसे नेता इसपर राजनीति कर अशांति फैलाने की कोशिश ना करें ।


मुस्लिम समाज को योगी सरकार के फैसले से दिक्कत नहीं है। लेकिन विपक्ष की दिक्कतें योगी के फैसले से कम नहीं हो रही है।इसके पीछे का कारण है उपचुनाव। ताकी अखिलेश जैसे नेता इस मुद्दे को भुनाए। मुसलमानों के बीच गलतफेली फैलाएं और अपनी वोटबैंक की दुकान चला पाए। इसलिए मौका मिलते ही मैदान में कूद पड़े। जबकि  दुकानदारों को नाम लिखने का आदेश इसलिए दिया गया है ताकी कांवड़ियों को शुद्ध खाना मिल सके। किसी भी प्रकार का कोई कंफ्यूजन कांवड़िए के मन में न रहे।  


योगी सरकार का अब यही फैसला विपक्ष को किसी भी कीमत में हजम नहीं हो रहा है। ये वही है कि विपक्षी नेताओं को इसे अलग एंगल देने की कोशिश की। लेकिन योगी सरकार अपने फैसले पर डटी रही।और योगी सरकार को साथ मिल गया है मुस्लिम समाज का भी।
Advertisement

Related articles

Advertisement