Pak के साथ साजिश रचता पकड़ा गया मौलाना, बड़े-बड़े नेताओं को मारने का खेला खेल !।Kadak baat।
गुजरात में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक मौलवी को सूरत से गिरफ्तार किया है ।आरोप है कि सोहेल अबुबकर ने हिंदूवादी नेता उपदेश राणा, नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस को मौलवी के मोबाइल से नेपाल और पाकिस्तान के नंबर भी मिले हैं।
देश को दहलाने देने वाली दो बड़ी खबरें सामने आई है । पहली खबर जम्मू कश्मीर में फिर से आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया है ।तो दूसरी बड़ी खबर है कि गुजरात से एक जहरीला मौलाना जांच एजेंसियों के हत्थे चढ़ा है । जो सूरत में बैठकर देश के खिलाफ ना सिर्फ घिनौनी साजिश रच रहा था। बल्कि बड़े बड़े हिंदूवादी नेताओं को मारने की वाट्सएप पर पाकिस्तान के साथ मिलकर प्लानिंग भी कर रहा था ।इसकी लिस्ट में ऐसे नेताओं के नाम पाए गए हैं कि जांच एजेंसियों के भी होश उड़ गए हैं ।दरअसल
सूरत क्राइम ब्रांच ने मोहम्मद शोहेल उर्फ मौलवी अबूबकर टीमोल को गिरफ्तार किया है ।
मौलाना पर देश के हिंदूवादी नेताओं और बीजेपी नेताओं को जान से मारने का षड़यंत्र रचने का आरोप है ।
मौलाना नूपुर शर्मा, भाजपा विधायक टी राजा सिंह, हिंदूवादी नेता उपदेश राणा को जान मारने का षडयंत्र रच रहा था ।
मौलवी के मोबाइल फोन के चैट से कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं ।
पुलिस को मौलवी के मोबाइल से नेपाल और पाकिस्तान के नंबर भी मिले हैं ।
चौकाने वाली खुलासा तो ये हुए है कि गिरफ्तार आरोपी मौलाना का पाकिस्तान और नेपाल सहित कई देशों में रहने वाले कट्टरपंथियों के साथ संपर्क था ।पुलिस को उसके मोबाइल फोन से बकायदा हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को मारने के लिए 1 करोड़ की सुपारी देने और पाकिस्तान से हथियार मंगाने के चैट भी मिले हैं।इस चैट में ये शातिर पूरी साजिश रचता नजर आ रहा है। हालही में उपदेश राणा को पाकिस्तान और नेपाल सहित अन्य देशों के कट्टरपंथी व्हाट्सऐस ग्रुप में जोड़कर कमलेश तिवारी तरह की तरह मारने की धमकी दी थी ।मौलाना पर गुजरात के कमिश्नर अनुपम सिंह ने भी बड़ा खुलासा किया है ।
लेकिन जांच एजेंसियों ने एक मिनट में इसके काले मंसूबों को नस्त-ए-नाबूद कर दिया । शारीरिक रूप से तगड़े और मानसिक रूप से कट्टरपंथी अबूबकर टीमोल की उम्र महज 27 साल ही है । लेकिन यह पिछले कुछ सालों से अपनी कट्टरपंथी सोच के चलते ना सिर्फ उपदेश राणा को मारने के लिए अपने पाकिस्तानी आकाओं के साथ डील कर रहा था। बल्कि हथियार भी मांग रहा था । एक करोड़ भेजने की बात भी कर रहा था ।सूरत क्राइम ब्रांच की टीम अब इससे एक एक कारमाने पर इससे पूछताछ कर रही है।जल्द और भी बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। बता दें कि
मौलाना सूरत के कामरेज तहसील के कठौर गांव का रहने वाला है ।
आरोपी एक धागा बनाने वाली कंपनी में काम करता है ।
अपने घर पर ही मुस्लिम बच्चों को धार्मिक ज्ञान भी देता है ।
मौलाना डेढ़ साल से पाकिस्तान के डोंगर और नेपाल के सेहनाज के साथ सोशल मीडिया पर संपर्क में था ।
तीनों की बातचीत में कहा जाता था कि नबी की गुस्ताखी में दखल देने वालों को सीधा करने की जरूरत है ।
मौलाना अंतर्राष्ट्रीय कई देशों के लोगों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए पोस्ट कर रहा था ।
हिंदूवादी, बीजेपी नेताओं को धमकाने और उन्हें मारने के लिए षड़यंत्र रच रहा था ।
खैर खुफिया जानकारी और सबूत जुटाने के बाद पुलिस इस मौलाना तक पहुंची है । कहा जा रहा है कि इससे पूछताछ में भी भयंकर खुलासे हुए है। बताया गया कि ये मौलाना लूडो गेम के दौरान अपने समर्थकों से कोडवर्ड में बातचीत करता था।खैर इस मौलाना की गिरफ्तारी के बाद देश में हड़कंप मच गया है ।खुफिया एजेंसी भी अलर्ट हो गई है..क्योंकि चुनाव के बीच ये कार्रवाई वाकई चौंकाने वाली है ।