कानपुर में अवैध अतिक्रमण देख भड़कीं मेयर, 150 दुकानों पर चलवा दिया बुलडोजर
कानपुर में मेयर प्रमिला पांडे ने परेड चौराहे पर बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दरअसल मेयर प्रमिला पांडे बुलडोजर लेकर इलाक़े में पहुँची थी। परेड चौराहे से लेकर बड़ा चौराहे तक बाजार में सड़क पर हो रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन का आदेश दे दिया. बुलडोजर को देख दुकानदार आनन-फानन में अपना सामान समेटते दिखाई दिये.

यूपी में अब ना बदमाशी चल पाएगी। ना माफियागिरी काम आएगी। क्योंकि योगी सरकार उसने सिपाहियों के साथ दंगा फ़साद करने वालों के साथ माफियाओं को तेज़ी से बर्बाद करने का काम कर रही है। इसी का नतीजा है कि अपराधी खौफ खाते हुए खुद ही सरेंडर कर रहे हैं। अवैध क़ब्ज़े वाले लोग ख़ुद ही क़ब्ज़ा छोड़ रहे है। लेकिन इसी बीच जिस वक़्त सीएम योगी संगम में गंगा स्नान कर रहे थे। उसी वक़्त कानपुर की धाकड़ मेयर प्रमिला पांडे का रौद्र रूप देखने को मिला। क्योंकि उन्होंने अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करते हुए 150 अवैध दुकानों को बुलडोज़र तुड़वाया दिया। अवैध क़ब्ज़े को एक मिनट में मिट्टी में लिया दिया। दरअसल मेयर प्रमिला पांडे परेड चौराहे पर पहुँची इस दौरान दुकानों के अवैध क़ब्ज़े को लेकर बुरी तरह भड़क उठी। आव देखा ना ताव पहले तो दुकानदारों से क़ब्ज़ा ख़ाली करने के लिए कहती नज़र आई और उसके बाद तुरंत बुलडोज़र मँगवा लिया।
पहले समझाया। फिर बुलडोज़र मँगवाकर धड़ाधड़ 150 दुकानों को नष्ट करवाया। बता दें जबसे प्रमिला पांडे ने मोर्चा सँभाला है। तबसे कानपुर में अवैध अतिक्रमण करने वालों की शामत आ गई है।अभी हालही में मेयर प्रर्मिला और सपा विधायक नसीम सोलंकी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें मेयर प्रर्मिला नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुँची थी। लेकिन उस दौरान सपा विधायक नसीम उनके आगे गिड़गिड़ाती नज़र आई। अतिक्रमणकारियों को बचाती नज़र आई। लेकिन मेयर ने सपा विधायक को कानून का पाठ पढ़ाते हुए साफ़ कह दिया।अतिक्रमणकारियों को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
हाथ जोड़ती रही सपा विधायक Naseem Solanki लेकिन मेयर ने एक ना सुनी। और अपने काम को आगे बढ़ाते हुए तुरंत बुलडोज़र दौड़वा दिया। यही इस बार भी हुआ।हिदायत के बाद भी दुकानों पर अवैध कब्जा कर प्रशासन की परेशानी बढ़ा रहे थे। लेकिन योगी आदित्यनाथ के सख़्त आगे। और मेयर की सख़्त कार्रवाई ने अवैध क़ब्ज़ाधारियों को बुलडोज़र से एक झटके में सबक़ सिखा दिया।