Modi का नोटों के पहाड़ पर भयंकर खुलासा, केजरीवाल के घर में मच गई भगदड़! ।Kadak Baat।
स्वाति मालीवाल के खुलासे के बाद पहली बार पीएम मोदी केजरीवाल के खिलाफ एक्शन मोड में आए हैं । और दिल्ली के मंच से ही ऐसी बात कह डाली । जिससे केजरीवाल की सांसे ही फूल गई । आम आदमी पार्टी का बुरा हाल हो गया । क्योंकि पीएम मोदी ने पहली बार शराब घोटाले पर खुलकर बड़ा बयान दिया ।ऐसा बयान कि आम आदमी पार्टी के नेताओं में भगदड़ ही मच गई है ।आप का सारा चुनावी खेल मिट्टी में मिल गया । दरअसल पीएम मोदी ने इंडिया को दिए इंटरव्यू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अनुभवी चोर बताया ।और खुलासा किया कि क्यों केजरीवाल के घर जांच एजेंसियों को नोटों की गड्डियां जब्त नहीं हुई है ।दरअसल पीएम मोदी से जब पूछा गया कि केजरीवाल का कहना है कि बाकी जगहों पर नोटों की गड्डी मिलती है। मेरे यहां एक चवन्नी नहीं मिली। पीएम मोदी ने इसके जवाब में कहा, '
"ऐसा है कि वह सरकार के अफसर रह चुके हैं। उनको मालूम है कि सरकार कैसे काम करती है। वह तो खुद को बचाने के लिए घेराबंदी कर ही लेंगे। जो अनुभवी चोर होता है उसको बड़ी सुविधा होती है। जो सरकार में रहा हुआ अफसर होगा, उसको मालूम होगा कि ईडी और सीबीआई कैसे कर्रवाई करेगी। इसलिए वो बचने की व्यवस्था पहले से ही करके रख लेते हैं "।
पीएम मोदी ये बात इसलिए कही है क्योंकि केजरीवाल इनकम टैक्स कमिश्नर थे ।तो जाहिर सी बात है जांच एजेंसी कैसे काम करती है ।कैसे अपराधियों पर लगाम कसती है ।इसका अंदाजा उन्हें पहले से ही होगा ।खैर पीएम मोदी केजरीवाल को आईना दिखाने में यहीं चुप नहीं रहे ।पीएम मोदी ने केजरीवाल के उन आरोपों का जवाब भी दिया। जिसमें वो चीख चीखकर बीजेपी पर आरोप लगाते हैं ।कि उन्हें चुनाव के बीच साजिश के तहत मोदी सरकार ने जेल में डाला ।अब पीएम मोदी ने छूटते ही ऐसा जवाब दिया। कि केजरीवाल हैरान रह गए ।पीएम मोदी ने आगे कहा-
"नरेंद्र मोदी किसी को जेल भेजने वाला कोई नहीं होता। अगर किसी ने गलत काम किया है तो उसको सजा भी जरूर मिलनी चाहिए । कोई किसी को जेल में नहीं डाल सकता । नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं और सरकार इस पर कुछ कार्रवाई न करे तो जनता ही कहेगी कि ये कैसी सरकार है जो कुछ कर ही नहीं रही है । नोटों के पहाड़ तो सभी ने देखे हैं "।
खैर इसके बाद पीएम मोदी ने केजरीवाल की शराब पॉलिसी पर भी तंज कसा ।उस पॉलिसी पर जिसमें दिल्ली में एक के साथ एक बोतल फ्री देकर लोगों को नशे के जाल में फंसाया गया ।और घोटाले बाजों की तिजोरियां भरी गई ।स्कूलों के बाहर शराब की दुकान खोल दी है ।तो पीएम मोदी ने तंज कसते हुआ आगे कहा कि
"आपने दिल्ली में स्कूलों के बगल में शराब के ठेके खोलकर बच्चों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया । सिर्फ घोटाला करने के लिए। अगर किसी को न्यायिक प्रक्रिया को देखना है तो सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के सीएम के लिए क्या कहा है, दिल्ली के मंत्री के लिए हाई कोर्ट ने क्या कहा है? निर्णय तो कोर्ट करती है, हम नहीं करते। न हम किसी को जेल भेज सकते हैं और किसी को जेल में रख सकते हैं "।
पीएम मोदी ने पहली बार शराब घोटाले पर बयान देकर केजरीवाल की कुर्सी हिला डाली है ।दिल्ली में कोहराम मचा दिया है ।उन आप नेताओं की बोलती बंद कर दी है । जो चीख चिल्लाकर मोदी सरकार पर केजरीवाल के खिलाफ साजिश रचने ।और जेल भेजने के आरोप लगाते हैं ।जबकि शराब घोटाला किया आपने। नई नीति बनाई आपने.. पैसों का लेनदेन भी आप नेताओं के बीच हुआ ।जैसी की ईडी सबूतों के साथ कोर्ट में खुलासा कर रही है। बावजूद इसके भी आप नेताओं ने माहौल बनाया। अपने कांड को छुपाने के लिए उलटा बीजेपी पर ठीकरा फोड़ने बैठ गए । इसी का नतीजा है कि पीएम मोदी ने पहली बार बोला। और पहली बार में आप नेताओं की बोलती बंद कर दी ।तो चलिए जाते जाते पीएम मोदी कैसे भ्रष्टाचारियों को चेतावनी दी तंज कसा सुनवाते हैं ।