Swati Maliwal कांड के नए CCTV से मचा हड़कंप, विदेश से भागे राघव चड्ढा! Kadak Baat
स्वाति मालीवाल के मामले को लेकर केजरीवाल के घर में बवाल बढ़ता जा रहा है। केजरीवाल के पीए पर दिल्ली पुलिस और महिला आयोग के एक्शन बाद केजरीवाल सिर पकड़कर बैठ गए है। तमाम आप नेता उनके घर पर जुट रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर ये सामने आई है कि “राघव चड्ढा ही विदेश से लौटने के बाद तुरंत सीएम हाउस पहुंचे हैं, राघव चड्ढा ने केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की है”।
पीए की घिनौनी हरकत के बाद पार्टी बुरी तरह फंस गई है। बीजेपी से लेकर दिल्ली की जनता तक ने आम आदमी पार्टी को घेर लिया है। बावजूद उसके भी केजरीवाल तो छोड़िए पूरी आम आदमी पार्टी एक गुंडे प्रवर्ती के शख्य यानी केजरीवाल का बचाने में जुट गई है। उलटा स्वाति मालीवाल को घेर रही है, शर्म की बात तो ये है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से एक के बाद एक वीडियो जारी किए जा रहे हैं और स्वाति मालीवाल को ही आरोपी ठहराने की कोशिश की जा रही है। आगे आप नेताओं के झूठ की परतें खोलें।
आम आदमी पार्टी ने वीडियो जारी करते हुए कैप्शन दिया है स्वाति मालीवाल के आरोपों की असलियत उजागर कर रहा है ये वीडियो। AAP की तरफ से ये वीडियो घटना वाले दिन का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम हाउस के सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल को पकड़कर पकड़कर बाहर ले जा रहे हैं और स्वाति मालीवाल बदहवास हालात में तेजी से चलते हुए पुलिसवालों के पास जा रही है। इस वीडियों के जरिए आम आदमी पार्टी दिखाने की कोशिश कर रही है कि उनकी पीए निर्दोश है और स्वाति मालीवाल ही दोषी है ये वही केजरीवाल हैं जो महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे वादे करते हैं लेकिन आज देखिये खुद के घर में एक महिला सांसद को उनके ही पीए के जरिए पीटा बुरी तरह घसीटा गया। ये बात हम नहीं बल्कि स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में बयां कर रही है। जिसमें खुलासा हुआ है कि स्वाति मालीवाल के आंखों के नीचे और पैर पर चोट के निशान हैं बावजूद उसके भी आप नेता गुंडागर्डी दिखा रहे पीए को बचा रहे हैं आखिर पीए को बचाकर केजरीवाल कौनसा सच छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। जो उन्होने महिला सांसद को ही पीए के लिए बिलखने के लिए छोड़ दिया। खैर आप की असलियत तो तब सामने आई। जब छुटते ही एक महिला होकर आतिशी दूसरी महिला को दर्द नहीं समझ पाई। और छुटते ही स्वाति मालीवाल के केस को बीजेपी काी साजिश बता दिया।
जैसे ही आतिशी ने स्वाति की घटना को बीजेपी की साजिश करार दिया वैसे ही स्वाति मालीवाल भड़क गई स्वाति मालीवाल ने भी तुरंत आतिशी को आईना दिखाते हुए ट्वीट किया और लिखा कि “पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn. ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूँगी। जमकर कैरेक्टर असेसिनेशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!
स्वाति मालीवाल ने भी अब खुलकर सबका सामना करना शुरू कर दिया है।जिस तरह की हरकत पार्टी कर रही है उसके खिलाफ आवाज बुलंद कर ली है। अब स्वाति मालीवाल ही नहीं बीजेपी का नाम आने पर जेपी नड्डा ने भी आम आदमी पार्टी को घेर लिया।
तो अब आम आदमी पार्टी गुंडागर्दी दिखाने वाले केजरीवाल के पीए विभव का साथ देकर खुद ही फंस गई है। एक तरफ स्वाति मालीवाल ने पार्टी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है तो दूसरी तरफ विभव पर हो रहे खुलासे केजरीवाल का चुनावी खेल ले डूबे हैं। और अब जल्द ही आम आदमी पार्टी नें एक बड़े एक्शन की खबर सुनने को मिलने वाली है।