मौलाना तौकीर रजा पर निदा खान ने साधा निशाना, बोलीं- वक्फ संशोधन क़ानून मुसलमानों की भलाई के लिए
उत्तर प्रदेश के बरेली की आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता निदा खान ने वक्फ संशोधन विधेयक को मुसलमानों के हित में बताया है. और मौलाना तौकीर रजा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक जरूरी है ताकि वक्फ संपत्तियों पर हो रहे कब्जे रोके जा सके और असली हकदारों को उनका अधिकार मिल सके. साथ ही उन्होंने इस विधेयक का विरोध करने वालों पर भी तीखा हमला बोला.