Kadak Baat : फ्लाइट में Nitish-Tejashwi की मुलाकात, खबर सुनकर मोदी-शाह क्यों हो गए हैरान
दिल्ली में एनडीए की एक अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली गए है। वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव भी दिल्ली आ रहे हैं।
Nitish Kumar : चुनाव हो गए। चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे भी आ गए। एनडीए ने एक बार फिर बाजी मार ली है । और इंडिया गठबंधन भी कांटे की टक्कर में नजर आया है। लेकिन असली खेल अभी बाकी है । क्योंकि सत्ता की चाबी इस वक्त पीएम मोदी के नहीं। बल्कि Nitish Kumar और चंद्रबाबू नायडू के हाथ में है। इसकी वजह ये है कि बीजेपी अकेले बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। बाकी दलों के सहयोग से ही एनडीए ने सत्ता में काबिज होने का रास्ता बनाया है। यही रीजन है कि जैसे ही चुनावी नतीजे आए। पीएम मोदी और अमित शाह तुरंत एक्टिव हो गए। दोनों ने नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ गई है। खबर ये है कि
सरकार बनाने को लेकर दिल्ली में हलचल तेज हो गई है ।
एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों में ही बैठकों का दौर चल रहा है।
नीतीश कुमार तुरंत दिल्ली आ रहे हैं ।
जेडीयू और टीडीपी दिल्ली में बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौपेंगी।
जिसके बाद बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
मोदी सरकार की आज अंतिम कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री परिषद की बैठक भी होनी है।
इंडिया गठबंधन ने भी अपनी बड़ी बैठक बुलाई है।
कल्पना सोरेन भी इंडिया ब्लाॉक की बैठक में शामिल होगी ।
एकनाथ शिंदे से लेकर शरद पवार, सुप्रिया सुले तक सब दिल्ली पहुंच रहे हैं।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि नीतीश कुमार को लेकर ना सिर्फ नरेंद्र मोदी अमित शाह एक्टिव हैं। बल्कि इंडिया गठबंधन भी लगातार कोशिश में जुटा है कि नीतीश कुमार उनके साथ आ जाए। वैसे भी नीतीश कुमार की छवि पहले से ही पलटू राम की है। तो ऐसे में जिधर उन्हें फायदा दिखेगा। उधर वो जा सकते हैं। इसलिए नीतीश कुमार को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। सबसे बड़ी बात तो है कि जिस फ्लाइट में नीतीश कुमार दिल्ली आए हैं उसी फ्लाइट में तेजस्वी यादव भी सवार थे। दोनों की सीटें भी आगे पीछे थी। इस ही समय पर दोनों ने फ्लाइट में एंट्री ली। खैर दोनों की बातचीत हुई है या नहीं। ये कहना जल्दबाजी होगा। लेकिन जिस तरीके दिल्ली में हलचल देखने को मिल रही है ।बहुत कुछ बड़ा होने की खबरें अभी आ सकती है। वहीं इंडिया गठबंधन भी दावा कर रहा है कि हम सरकार बनाने की कोशिश करेंगे। खैर कैसे ये कोशिश होगी। और कैसे इस कोशिश पर मोदी शाह पानी फेर रहे हैं ये बैठक के बाद जल्द साफ हो जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक खबर तो ये भी है कि इंडिया गठबंधन के नेता लगातार नीतीश को पाले में लाने के लिए लुभावने ऑफर दे रहे हैं ।डिप्टी पीएम का ऑफर भी उन्हें दिया गया।अभी दिल्ली में दोनों दलों की बड़ी बैठक होनी है। इस बैठक का नतीजा क्या निकलता है सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई है ।चलिए इसी के साथ नतीजों के आंकड़ों पर नजर डाले तों एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं । बीजेपी अकेले बहुमत 272 के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं इंडिया गठबंधन 234 सीटों पर ही सिमट गया।