PA की ‘गंदी हरकत’ में फंसे Kejriwal, Swati maliwal के खुलासे से मचा बवाल!।Kadak Baat।
स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है। जिसमें उन्होंने केजरीवाल के पीए पर थप्पड़ लात घूंसों से बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया है। अब दिल्ली पुलिस के विभव कुमार की तलाश में छापेमारी कर रही है।
आज आदमी पार्टी और केजरीवाल की काली करतूत पर भयंकर खुलासा करेंगे। कि कैसे सीएम हाउस के अंदर एक सांसदी पिटती रही।केजरीवाल तमाशा देखते रहे। ऐसा क्या हुआ कि केजरीवाल गुंडागर्दी दिखा रहे पीए के साथ खड़े हो गए ।ये तो ईमानदारी सीएम थे ना। जो जहां जाते हैं ईमानदारी का ढोल पीट आते हैं । लेकिन आज इनकी ईमानदारी कहां गई ।क्यों केजरीवाल ने घुटने टेक दिए ।इसी काली करतूत को उजागर करेंगे ।दरअसल आम आदमी पार्टी में इस वक्त मातम पसरा हुआ है। केजरीवाल सिर पकड़कर रो रहे हैं ।आप नेताओं में भगदड़ मची हुई है ।क्योंकि स्वाति मालीवाल और विभव कुमार के कांड से केजरीवाल के सारे एजेंडे पर एक मिनट में पानी फिर गया है।दोनों की करतूत से केजरीवाल बुरी तरफ फंसते नजर आ रहे हैं । क्योंकि एक तरफ पीए है। उसपर कार्रवाई की तो भी केजरीवाल डूबेंगे । और दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद हैं उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए आगे बढ़े तो भी भयंकर राज बाहर आएंगे । और केजरीवाल की नैया डूब जाएगी । इसलिए केजरीवाल बीच में फंसकर मौन धारण कर बैठे हैं। लेकिन यही मौन उस वक्त केजरीवाल के गले की फांस बन गया। जब स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के सामने मुंह खोल दिया।और उस घटना के बारे में बारिकी से बताया जो उनके साथ सीएम हाउस के अंदर घटी। कैसे केजरीवाल के पीए विभव ने स्वाति मालीवाल को दरिंदगी से पीटा इसपर दिल्ली पुलिस के सामने स्वाति मालीवाल ने खुलासा किया।
केजरीवाल के PA पर स्वाति मालीवाल के आरोप ?
विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा.।मेरे पेट में मारा । इतना ही नहीं मेरी बॉडी पर हमला किया। ये सब एक महिला सांसद के साथ हुआ और दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुआ ।वो भी उस महिला के साथ जो कुछ दिनों पहले तक खुद महिला अधिकारों की रक्षा की लड़ाई लड़ती थी। मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं । जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने कैरेक्टर एसेसिनेशन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे । देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं । BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें ।
इतनी घिनौनी वारदात सीएम हाउस के अंदर स्वाति मालीवाल के साथ हो गई । लेकिन सीएम साहब तो तमाशा देखते रहे। इसी का नतीजा है कि स्वाति के बयान के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की है । और मामले की गंभीरता को देखते हुए विभव कुमार की तलाश शुरू कर दी है ।पुलिस की टीमें विभव की तलाशी में छापेमारी कर रही है।पुलिस ने गंभीर धाराओं में विभव के खिलाफ एक्शन लिया है।दरअसल "पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए आरोपी विभव कुमार पर धारा 354 यानी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना । धारा 506 यानी आपराधिक धमकी । धारा 509 यानी शब्दों और इशारों से महिला का मान मर्दन करना ।धारा 323 यानी उसे स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का केस दर्ज किया है ।
खैर अब विभव कुमार सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए नाक की नकेल बन चुका है । क्योंकि अभी तक केजरीवाल उसपर एक्शन इसलिए नहीं ले रहे थे। क्योंकि विभव उनका पीए है तो अंदर तक के राज जानता है ।और इसके साथ ही विभव कुमार का नाम भी शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है।ईडी भी विभव कुमार से पूछताछ कर चुकी है।इसके साथ ही जल बोर्ड घोटाले में भी विभव कुमार का नाम आया हुआ है ।ईडी ने उसके ठिकानों पर छापेमारी भी की है । इन हालातों में अगर केजरीवाल विभव कुमार को हटा देते हैं। तो वो अपने लिए काल बुला लेंगे । क्योंकि विभव कुमार ना सिर्फ शराब घोटाले में बल्कि जल बोर्ड घोटाले में भी केजरीवाल का सारा खेल बिगाड़ सकते हैं । मुश्किल से तो सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर राहत मिली है। लेकिन ये राहत केजरीवाल के लिए आफत बनेगी। और आफत अब कोई और नहीं उनका पीए विभव ही बना सकता है ।अगर दिल्ली पुलिस की पकड़ में अब विभव आ गया। तो खेल बिगड़ना तय है । ऐसा खेल बिगड़ेगा की केजरीवाल भी समेट नहीं पाएंगे।खैर अब बीजेपी ने भी इस मुद्दे पर केजरीवाल को चारों तरफ से घेर लिया है । केजरीवाल से सवालों के जवाब मांगे हैं।
वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तो मांग की है पीए ही नहीं इस घटना में दोषी नहीं है बल्कि केजरीवाल भी दोषी हैं जो पीए को बचाकर अपने साथ लेकर घूम रहे हैं।
केजरीवाल के खिलाफ अब दिल्ली बीजेपी सड़कों पर उतर आई है ।चूड़ियां लेकर प्रदर्शन किया है ।केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है । महिलाओं का आरोप है कि जिस सरकार में उसके ही महिला नेता मंत्री का सम्मान नहीं हो रहा । उस सरकार में दिल्ली की महिला कैसे सुरक्षित रहेंगी । खैर अब एक बात तो साफ हो गई है कि केजरीवाल का सारा चुनावी खेल उनके ही नेताओं की वजह से मिट्टी में मिल गया है ।जब तक केजरीवाल एक्शन नहीं लेते । या फिर इस मामले पर सफाई नहीं देते । तब तक उनपर सवाल उठते रहेंगे।