Advertisement

Kadak Baat : दिल्ली में पानी संकट से जनता का बुरा हाल, फंसे Kejriwal को बुलानी पड़ी आपात बैठक

दिल्ली में पानी का संकट गहराता जा रहा है. दिल्ली सरकार ने अब आपात बैठक बुलाई है। आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार पीछे से पानी रोक रही है इसलिए पानी की समस्या हो रही है।
Kadak Baat : दिल्ली में पानी संकट से जनता का बुरा हाल, फंसे Kejriwal को बुलानी पड़ी आपात बैठक
Kejriwal : भीषण गर्मी के बीच दिल्ली वालों पर बड़ी आफत आ पड़ी है । और ये आफत है पानी की किल्लत की। हालात ये हो गए हैं । तमाम जगहों पर लोग पीने के पीने के लिए भी तरस गए हैं। कहीं पानी के लिए रात भर लाइनें लगीं है, कहीं जिंदगी को दांव पर लगाकर टैंकर के पीछे लोग भाग रहे है । दिल्ली में ज्यादातर जगहों से ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं। नहाना धोना तो दूर प्यार बुझाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। मुश्किल से पानी के टैंकर पहुंचते हैं। लेकिन उसने में किसी की यास बुझती है। किसी की नहीं। क्योंकि टैंकर में भी पानी थोड़ा बहुत ही भेजा जा रहा है। ये वही दिल्ली है जहां सरकार की सरकार फ्री बिजली पानी का चिल्ला चिल्लाकर वादा करती है। लेकिन जब पानी ही नहीं मिलेगा तो फ्री को लॉलीपॉप का क्या होगा।



हैरानी की बात तो ये है कि केजरीवाल सरकार ने हरियाणा पर आरोप लगाते हुए दिल्ली वालों के सामने ना सिर्फ हाथ खड़े कर दिए हैं। बल्कि पानी वेस्ट करने वालों पर जुर्माना ठोकने की बात कहकर और बवाल मचा दिया है। जल मंत्री ने संकेत दिए हैं कि जो पानी बर्बाद करेगा। वो 2000 का जुर्माना भरना पड़ सकता है। लेकिन इस समस्या का हल कब निकलेगा। इसका जवाब नहीं है।जब पानी के लिए दिल्ली त्राहिमाम त्राहिमाम करने लगी। चारों तरफ हंगामा हुआ। तो हारकर ।

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में आपातकाल बैठक बुलाई है।
बैठक में हरियाणा से कम पानी मिलने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
बैठक में जल संकट को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
दिल्ली के जल मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
बैठक में मुख्य सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

आप नेताओं की बैठकें तो तमाम हो रही है। लेकिन पानी के लिए धरातल पर काम दिखाई नहीं दे रहा है। मंत्री आतिशी ने प्लांट पर जाकर दौरा भी किया। लेकिन हल निकाल जाए इस बात पर चर्चा कम। हरियाणा सरकार पर आरोप ज्यादा लगाती नजर आई।

आतिशी पानी की कमी के कारण तो गिना रही है। लेकिन ठीकरा हरियाणा सरकार पर फोड़ रही है। लेकिन इस समस्या से कैसे निजात पाया जाएगा। कैसे दिल्ली की प्यास बुझाई जाएगी। इसको लेकर एक शब्द नहीं कर रही है। यही वजह है कि दिल्ली में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आतिशी के आरोपों पर अब हरियाणा के सिंचाई मंत्री डॉ. अभय यादव ने पलटवार किया है ।जवाब देते हुए कहा 

"दो दिन से सवाल पूछा जा रहा है कि बिना काम के क्यों ऐसा मुद्दा उठाया जा रहा है, समझ से बाहर है. दिल्ली का शेयर 719 क्यूसिक पानी का है जबकि हरियाणा की तरफ से 1049 क्यूसिक पानी दिया जा रहा है. हरियाणा अपने शेयर से 350 क्यूसिक अधिक पानी दिल्ली को दे रहा है"।

तो हरियाणा सरकार आरोपों को नकार रही है। लेकिन आतिशी फिर भी आरोप हरियाणा पर ही आरोप मंढ रही है। खैर इनकी राजनीति के चक्कर में आम आदमी पिस रहा है ।दिल्ली के सीएम के घर के आसपास के इलाके में भी लोग टैंकरों के आगे पीछे लाइनें लगाकर खड़े है। लेकिन अरविंद केजरीवाल तो सिर्फ पंजाब के प्रचार में बिजी हैं।अब देखने वाली बात ये होगी कि आपात बैठक तो हो रही है। लेकिन दिल्ली वालों की इस बैठक के बाद प्यास बुझपाती है या नहीं।
Advertisement

Related articles

Advertisement