Advertisement

Kadak Baat : पीएम मोदी की बड़ी गारंटी से विपक्ष में मच गई खलबली, अब कौन जाएगा जेल कर दिया खुलासा

Kadak Baat : बिहार में रैली के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और कहा कि जितने भी घोटालेबाज हैं सबको जेल में डाला जाएगा।
Kadak Baat : पीएम मोदी की बड़ी गारंटी से विपक्ष में मच गई खलबली, अब कौन जाएगा जेल कर दिया खुलासा

Kadak Baat : 6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है 7वें चरण के लिए सियासी पारा चढ़ गया है इसी बीच पीएम मोदी देशवासियों के ऐसी ऐसी गारंटी दे रहे हैं जिसने विपक्ष को ना सिर्फ सदमें में डाल दिया है बल्कि केजरीवाल राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पसीने छुड़ा दिए हैं क्योंकि पीएम मोदी ने खुले शब्दों में ऐलान कर दिया है कि जिसने भी बिहार में नौकरी के बदले लोगों की जमीनों कब्जाई हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा नाम तो पीएम मोदी ने नहीं लिया लेकिन इशारों में पूरा समझा दिया कि अब जेल जाने की बारी किसकी है 


पीएम मोदी ने सीधे तौर पर लालू परिवार को आईना दिखाया है क्योंकि रेलवे में नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीनें लूटने का लालू प्रसाद यादव पर आरोप लग रहा है और इस घोटाले में ना सिर्फ लालू बल्कि लालू के लाल तेजस्वी यादव राबड़ी देवी और लालू की बेटियों तक फंसी हुई है सभी पर ईडी का शिकंजा कसा हुई है तो अब चुनावों के बाद लालू के खानदान के लिए जेल के दरवाजे खुलने तय है और इस बात को पीएम मोदी ने खुले शब्दों में खुले मंच से कह दिया है यहां तक की उन्होने घोटालेबाजों को भी चेतावनी दे दी है घोटालेबाजी करोगेतो जेल भी जाओगो और सलाखों के पीछे रोटियां भी चबाओगे फिर चाहे कोई चिल्लाए बौखलाओ कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। 

पीएम मोदी ने इसके साथ ही अयोध्या में राममंदिर बनने और जम्मू कश्मीर से धारा 370 पर भी विपक्ष को आईना दिखाया और कहा कि जो विपक्ष हमेशा लोगों को डराकर रखता था कि मंदिर बनेगा.. या आर्टिकल 370 हटेगा तो दंगे फसाद होंगे लेकिन मोदी सरकार ने राम मंदिर भी बनवाया धारा 370 को भी हटाकर दिखायालेकिन कोई बवाल नहीं हुआ.तो चलिए जाते जाते पीएम मोदी ने कैसे विपक्ष की एक मिनट में घबराहट बढ़ा दी सुनवाते हैं 

Advertisement

Related articles

Advertisement