Kadak Baat : पीएम मोदी की बड़ी गारंटी से विपक्ष में मच गई खलबली, अब कौन जाएगा जेल कर दिया खुलासा
Kadak Baat : 6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है 7वें चरण के लिए सियासी पारा चढ़ गया है। इसी बीच पीएम मोदी देशवासियों के ऐसी ऐसी गारंटी दे रहे हैं। जिसने विपक्ष को ना सिर्फ सदमें में डाल दिया है बल्कि केजरीवाल राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पसीने छुड़ा दिए हैं क्योंकि पीएम मोदी ने खुले शब्दों में ऐलान कर दिया है कि जिसने भी बिहार में नौकरी के बदले लोगों की जमीनों कब्जाई हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। नाम तो पीएम मोदी ने नहीं लिया लेकिन इशारों में पूरा समझा दिया कि अब जेल जाने की बारी किसकी है।
पीएम मोदी ने सीधे तौर पर लालू परिवार को आईना दिखाया है क्योंकि रेलवे में नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीनें लूटने का लालू प्रसाद यादव पर आरोप लग रहा है और इस घोटाले में ना सिर्फ लालू बल्कि लालू के लाल तेजस्वी यादव राबड़ी देवी और लालू की बेटियों तक फंसी हुई है। सभी पर ईडी का शिकंजा कसा हुई है तो अब चुनावों के बाद लालू के खानदान के लिए जेल के दरवाजे खुलने तय है और इस बात को पीएम मोदी ने खुले शब्दों में खुले मंच से कह दिया है। यहां तक की उन्होने घोटालेबाजों को भी चेतावनी दे दी है घोटालेबाजी करोगेतो जेल भी जाओगो और सलाखों के पीछे रोटियां भी चबाओगे। फिर चाहे कोई चिल्लाए बौखलाओ कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
पीएम मोदी ने इसके साथ ही अयोध्या में राममंदिर बनने और जम्मू कश्मीर से धारा 370 पर भी विपक्ष को आईना दिखाया और कहा कि जो विपक्ष हमेशा लोगों को डराकर रखता था कि मंदिर बनेगा.. या आर्टिकल 370 हटेगा तो दंगे फसाद होंगे लेकिन मोदी सरकार ने राम मंदिर भी बनवाया धारा 370 को भी हटाकर दिखायालेकिन कोई बवाल नहीं हुआ.तो चलिए जाते जाते पीएम मोदी ने कैसे विपक्ष की एक मिनट में घबराहट बढ़ा दी सुनवाते हैं।