PM Modi ने अमेरिका से Rahul Gandhi को दिखाया आईना, चीन को कड़े शब्दों में दी चेतावनी
अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया और राहुल गांधी पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कई मौक़ों पर भारत के लोकतंत्र का ज़िक्र किया गया। भारत में जो चुनाव हुए, वो मानव इतिहास के सबसे बड़े चुनाव रहे।
Rahul Gandhi बीते दिनों अमेरिका में जो साज़िश के बीज बोकर आए थे। पीएम मोदी ने एक झटके में उन्हें उखाड़ फेंका है। जिससे राहुल गांधी मुंह छुपाने को मजबूर हो गए । दरअसल बीते दिनों अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी ने जमकर भारत के खिलाफ नफरती बीज बोए। ना सिर्फ़ मोदी सरकार-RSS के ख़िलाफ़ भड़ास निकाली। बल्कि आरक्षण पर भी जमकर बयानबाज़ी की। राहुल के दौरे को वक़्त बीता नहीं। कि पीएम मोदी जवाबी कार्रवाई करने अमेरिका ही पहुंच गए। विदेशी धरती से पीएम मोदी ने ऐसा खुलासा कर दिया है। कांग्रेसियों के पसीने ही छूट गए। क्योंकि पीएम मोदी ने ना सिर्फ़ राहुल गांधी को आईना दिखाने का काम किया। बल्कि चीन को चेतावनी भी दी और अमेरिका से बढ़ती साझेदारी पर ख़ुशी जताई। और मोदी मोदी की गूंज विदेश में चारों और सुनाई देने लगी।
सबसे पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी मंच से भारत के लोकतंत्र का ज़िक्र किया। राहुल गांधी की उस बात को कोड करते हुए निशाना साधा जिसमें वो अमेरिका में बैठकर चुनावी नतीजों पर निशाना साध रहे थे। चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे थे। पीएम मोदी ने राहुल के सवालों का जवाब देते हुए साफ़ साफ़ कहा भारत में जो चुनाव हुए वो मानव इतिहास के सबसे बड़े चुनाव रहे । जितनी जनसंख्या अमेरिका की है उससे ज़्यादा वो तो भारत में लोगों ने डाले हैं ।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने राहुल गांधी को उस बात पर भी आईना दिखाया । जिसमें वो भारत की भाषाओं को लेकर सवाल उठा रहे थे। पीएम मोदी ने साफ़ साफ कहा कि भारत में भाषाएं अनेक है लेकिन भाव एक हैं।
इसके साथ ही विदेशी धरती पर खड़े होकर पीएम मोदी ने AI का मतलब भी समझा दिया । और बता दिया कि AI का मतलब है अमेरिकन इंडियन है।
पीएम मोदी ने चीन को चेतावनी देते हुए कांग्रेस की जमकर क्लास लगाई । साफ़ साफ़ कहा भारत दबाव बनाने में विश्वास नहीं रखता बल्कि वो प्रभाव छोड़ने में विश्वास रखता है। पीएम मोदी ने एक झटके में राहुल गांधी के विदेशी एजेंडे पर पानी फेर दिया ।बता दिया कि भारत को लेकर विपक्ष झूठ फैलाएगा तो ख़ुद ही चारों तरफ़ से फँस जाएगा।