Kharge के हेलिकॉप्टर की पुलिस ने ली तालाशी, Congress में मच गया बवाल!।Kadak Baat।
बिहार के समस्तीपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलिकॉप्टर की पुलिस प्रशासन ने तलाशी ली।जिसपर कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया है ।
लोकसभा चुनाव को लेकर सियारी पारा तेजी से चढ़ रहा है ।नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां हो रही है । ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज और चुनावों में धांधली ना हो इसके लिए शासन प्रशासन भी मुस्तैदी से तैनात है ।पुलिस प्रशासन ने इसी मुस्तैदी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ऐसा काम किया । कांग्रेसियों में भगदड़ ही मच गई । राहुल गांधी चिल्ला उठे। दरअसल हुआ ये कि मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार के समस्तीपुर में रैली के लिए पहुंचे ।जैसे ही उनका हेलिकॉप्टर समस्तीपुर पहुंचा ।वैसे ही पुलिस अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर की तलाशी लेना शुरू कर दिया ।बताया जा रहा है कि जैसे ही हेलिकॉप्टर से उतरकर खड़गे मंच पर गए । वैसे ही सीओ सलोनी कर्ण के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने हेलिकॉप्टर की छानबीन शुरू कर दी। हेलिकॉप्टर में कुछ संदिग्ध को पाया नहीं गया ।लेकिन इस मुद्दे पर सिसायी हंगामा जरूर शुरू हो गया।इस मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अमीन भड़क उठे और तुरंत तंज कसते हुए कहा "यह विपक्षी दल को परेशान करने वाली प्रशासन की कार्रवाई है" ।
कांग्रेस चुनावी मुद्दा भूल गई। और बवजह से मुद्दे पर सियासत कर इसे भी बीजेपी से जोड़ने बैठ गई । हालांकि प्रशासन ने तुरंत क्लियर कर दिया ।इसमें राजनैतिक कुछ नहीं है ।सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि पूरी कार्रवाई चुनाव आयोग के दिशानिर्देश पर की जा रही है ।
"चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार यह कार्रवाई की गई। समस्तीपुर में जितने भी नेता हेलिकॉप्टर से आए सभी के हेलिकॉप्टर जांचे गए हैं उसकी रिपोर्ट भी चुनाव आयोग को भेजी गई है। पूर्व में लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जैसे नेताओं के हेलिकॉप्टर की भी तलाशी ली जा चुकी है"।
प्रशासन ने साफ कर दिया है चुनाव आयोग के आदेश पर अकेले कांग्रेस की ही नहीं ।बल्कि तमाम नेताओं के हेलिकॉप्टरों को चेकिंग हो रही है ।बावजूद उसके भी कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने माहौल बनाना शुरू कर दिया ।बेवजह इस मामले का ठीकरा भी बीजेपी के सिर पर फोड़ रहे हैं ।
खैर कांग्रेस चिल्लाए बौखलाए। कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि चुनावों को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है हर एक चीज पर नजर रखी जा रही है। फिर चाहे कोई खास हो या आम सभी की तलाशी ली जा रही है। क्योंकि चुनावों के बीच कई नेता कार्यकर्ता तमाम तरह से लोगों को लुभाने के लिए हरकतें करते हैं ।तो उसपर लगाम लगाने के लिए तुरंत एक्शन लिया जा रहा है।हाल ही में झारखंड में जिस तरीके से चुनावों के बीच नोटों का जखीरा बरामद हुई है ।उससे चुनाव आयोग के साथ साथ जांच एजेंसियां और सतर्क हो गई है । इसलिए सख्ती बढ़ाते हुए सभी की तलाशी ली जा रही है।लेकिन इस तलाशी अभियान से कांग्रेस परेशान हो गई है ।