Advertisement

आप सरकार की योजनाओं पर छिड़ी सियासी जंग, केजरीवाल का आरोप- आतिशी को गिरफ्तार करने रची जा रही साजिश

दिल्ली में चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई हैं आप सरकार की ओर से नई-नई योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है। इसके साथ ही आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी जोरों से चल रहा है इस दौरान केजरीवाल ने कई चौंकाने वाले दावे किए और कहा कि दिल्ली की सीएम आतिशी की गिरफ्तार भी हो सकती है। अधिकारियों पर दवाब बनाकर योजनाओं पर ब्रेक लगाने की साज़िश रची जा रही है.
आप सरकार की योजनाओं पर छिड़ी सियासी जंग, केजरीवाल का आरोप- आतिशी को गिरफ्तार करने रची जा रही साजिश
दिल्ली के चुनावी मंच से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दो बड़ी योजनाओं का ऐलान किया। जिसमें महिला को 2100 वाला सम्मान था। और बुजुर्ग को लिए संजीवनी थी। लेकिन इन योजनाओं पर उस वक़्त सियासी संग्राम छिड़ गया। जब एक ख़बर ने दिल्लीवालों को ही ख़बरदार कर दिया। और ये ख़बर भी किसी और ने नहीं बल्कि दिल्ली सरकार के मंत्रालय की तरफ़ से फैलाई गई। बताया गया कि दिल्ली में संजीवनी और महिला सम्मान योजना लागू नहीं होगी। रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपके काग़ज़ों के साथ फ़्रॉड का काम हो सकता है। जैसे ही ये ख़बर सामने आई आम आदमी पार्टी में हड़कंप मच गया। क्योंकि योजना उनकी थी। कैंसिल किसकी ने किसी को मालूम नहीं चला।  तुरंत जांच पड़ताल शुरू की गई है। और अरविंद केजरीवाल ने योजनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए किसने साजिश रची। एक झटके में खुलासा कर दिया।


अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए बीजेपी पर एक के बाद एक भयंकर आरोप लगाए। खुलासा किया है कि साज़िश के तहत मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई जा रही है। ED सीबीआई फिर से आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर छापेमार करने वाली है। इसके साथ ही आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्ट  में भी फ़र्ज़ी घोटाला उजागर कर मुख्यमंत्री आतिशी को फँसाने की ऊपर से साज़िश रची जा रही है ताकी आम आदमी पार्टी अपने मुद्दों से भटक जाएं। केजरीवाल के इन आरोपों ने राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। क्योंकि केजरीवाल के साथ साथ मुख्यमंत्री आतिशी सीधे तौर पर आरोप लगा रहे हैं कि अधिकारियों पर दवाब बनाकर योजनाओं को रोका जा रहा है। वहीं केजरीवाल ने उस विज्ञापन पर भी खुलासा किया जिसमें महिला सम्मान योजना को रोकने और बुजुर्गों के इलाज के लिए संजीवनी योजना पर रोक लगाने की बात कही। केजरीवाल ने साफ़ साफ़ कहा जब दोनों योजनाओं को दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मंज़ूरी दी तो किस साज़िश के तहत इसे रोकने का विज्ञापन जारी किया है। और जिस भी अधिकारी ने ऐसा किया है उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। 

केजरीवाल के इन आरोपों ने दिल्ली के चुनावी माहौल गर्म कर दिया है। खैर बीजेपी भी पलटवार करने मैदान में कूद आई है। लेकिन अब देखना ये होगा कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर ब्रेक के विज्ञापन और इस विज्ञापन को जारी करने वाले अधिकरी पर क्या एक्शन लेते हैं, क्योंकि जिस मंत्रालय की तरफ़ से ये विज्ञापन जारी किया गया है वो आप सरकार के पास का ही मंत्रालय है। तो कैसे अपनी ही सरकार के लोग अपने ही सरकार के ख़िलाफ़ कदम उठा सकते हैं।
Advertisement

Related articles

Advertisement