विदेशी धरती से Rahul Gandhi ने Modi सरकार और RSS के ख़िलाफ़ उगला ज़हर, भड़क उठी बीजेपी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने अमेरिका के डलास टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बातचीत की। बीजेपी और आरएसएस के ख़िलाफ़ जमकर ज़हर उगला। राहुल गांधी ने कहा कि RSS का मानना है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है।
गांधी परिवार के सलाहकार रहे सैम पित्रोदा ने एक बात बिलकुल सही कही। Rahul Gandhi पप्पू नहीं बल्कि वो स्टैटेजिस्ट है। ये बात उस वक़्त साबित हो गई। जब विदेश धरती से राहुल गांधी अपने देश के ख़िलाफ़ ही साज़िश के तार बुनते नज़र आए। अपने देश के ख़िलाफ़ ही ज़हर उगल दिखे। RSS पर जितना मन किया उतनी भड़ास निकाली। और तो और मोदी सरकार को जितना बदनाम करना है उतना राहुल गांधी अच्छे से कर भी रहे हैं। दरअसल राहुल गांधी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में छात्रों को संबोधित किया। सबसे पहले राहुल गांधी ने हिंदुत्व को निशाना बनाया। और छूटते ही देवता शब्द का अर्थ बताया।
देवता शब्द को विदेश में बैठकर परिभाषित करने वाले ये वही राहुल गांधी है जो भारत में हिंदुत्व और देवी देवताओं से कोसो दूर भागते हैं। राम मंदिर का मुद्दा ही उठा लीजिए। राम मंदिर के बनने से करोड़ों लोगों का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ। लेकिन राहुल गांधी जैसे नेता राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल तक नहीं हुए। क्योंकि ये वो लोग हैं जो खजूर खाएंगे। मस्जिद तक जाएँगे। लेकिन मंदिर इन्हें चुनावों के वक्त ही याद आएंगे। खैर राहुल गांधी की विदेशी साज़िश यहीं ख़त्म नहीं हुई। हिंदुत्व की बात कर रहे हैं को कैसे राहुल गांधी RSS के खिलाफ ज़हर उगलने से रुक जाते। आगे राहुल गांधी ने RSS पर निशाना साधा और कहा कि ।
"RSS का मानना है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है हमारा मानना है कि सभी को भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए, ख़्वाब देखने की अनुमति दी जानी चाहिए और उनकी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें स्थान जाना चाहिए। यह लड़ाई चुनाव में ओर साफ़ हो गई है जब भारत के लाखों लोगों को ये समझ में आ गया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के संविधान पर हमला कर रहे हैं मैंने आपसे जो भी कहा है वह सब संविधान में है, आधुनिक भारत की नींव संविधान है"
जिस कांग्रेस ने अपने राज में संविधान की धज्जियां उड़ाई। जिस कांग्रेस ने इमरजेंसी जैसी त्रासदी देकर संविधान का गला घोंटने का काम किया। उस कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी। गांधी परिवार के लाल। अमेरिका में संविधान का पाठ लोगों को पढ़ा रहे हैं। बता रहे हैं कि मोदी सरकार संविधान पर अटैक कर रही है। लेकिन राहुल गांधी भूल गए कि मोदी सरकार संविधान का मान रखते हुए सभी धर्म जातियों को बराबरी का दर्जा देकर चल रही है। राहुल गांधी जैसे नेता संविधान को पोकैट में लेकर घूमते हैं।लेकिन वो तस्वीर तो याद होगी। जब पीएम मोदी संसद में घुसे तो संविधान को माथे से लगाया। लेकिन विपक्ष देश से विदेश तक सिर्फ़ मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए संविधान का मुद्दा बना रहा है। आरक्षण के मुद्दे पर गलफेमियां फैला रहा है। इन्हीं गलतफेमियों की वजह से कांग्रेस 99 सीटें जीत पाई। लेकिन अब आगे मुमकिन नहीं हो पाएगा। क्योंकि मोदी सरकार ने बड़े लेवल पर विपक्ष के नैरेटिव को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। इसी के साथ राहुल गांधी की विदेशी साज़िश पर राधिका खेड़ा ने कांग्रेस को बेनक़ाब कर दिया है।
जो राहुल गांधी धर्म जाति की राजनीति करते हैं। संविधान के रक्षक बनते हैं। लेकिन जब उनसे उनकी जाति पर सवाल उठाया जाता है तिलमिला उठते हैं। लेकिन अब बीजेपी ने राहुल गांधी को बेनक़ाब करने का काम शुरू कर दिया है।