Amit Shah से पंगा लेने पर खतरे में पड़ी Rahul Gandhi की सांसदी, सुल्तानपुर कोर्ट में गिड़गिड़ाए
अमित शाह के खिलाफ बयानबाजी करने फंसे राहुल गांधी की सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी हुई
Rahul Gandhi : Rahul Gandhi को संसद पहुंचे ज्यादा दिन हुए नहीं। कि सांसदी जाने का खतरा जनाब पर मंडराने लगा है। हालत ये हो गई है कि राहुल कोर्ट में रहम के लिए गिड़गिड़ाने पहुंच गए। जहां से राहत नहीं। बल्कि आफत ही गले पड़ी है। दरअसल ये सब हुआ है राहुल गांधी की बदजुबानी की वजह से। राहुल गांधी ने बीते दिनों अमित शाह के खिलाफ बयानबाजी की थी। जिसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया। और अब नौबत ये आ गई है कि राहुल गांधी को कोर्ट से सजा भी मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ना सिर्फ राहुल गांधी की सांसदी जाएगी। बल्कि संसद में नेता विपक्ष का पद भी उनसे छिन जाएगा। इसी सिलसिले में राहुल गांधी कोर्ट में पेश हुए। और अपने बयान दर्ज करते हुए कहा ।"ये सारा मामला राजनीतिक रूप से प्रेरित है। मुझे सियासी वजहों से फंसाया गया है, सरकार के दवाब में आकर मेरे ऊपर इस तरह के इल्जाम लगाए गए। मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। मैं निर्दोष हूं। मैंने कभी भी किसी गलत भाषा का प्रयोग करके मानहानि नहीं की है सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आरोप लगाया गया है"।
अमित शाह के खिलाफ बोलते बोलते राहुल गांधी जोश जोश में होश खो बैठे। विवादित टिप्पणी राजनीतिक मकसद से कर डाली। लेकिन जब कोर्ट का हंटर चला है तो बयानबाजी कर रहे हैं। कि उन्हें राजनीतिक एजेंडे के तहत फंसाया जा रहा है। दोनों तरफ के बयान कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं। अब इस मामले पर सुनवाई 12 अगस्त को होगी। इस दौरान दोनों पक्षों के वकील अपने अपने सबूत और गवाह पेश करेंगे। जिसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। कि राहुल गांधी बचेंगे और आगे तक बुरे फंसेंगे।तो मामले की शुरुआत कहा से हुई। चलिए बताते हैं।
राहुल गांधी पर क्या आरोप ?
2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष को हत्यारा कह दिया था।
जिसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने मानहानि का केस दर्ज करवाया था। कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ दिसंबर 2023 में गैर जमानती वारंट की प्रक्रिया शुरू की थी। 20 फरवरी को राहुल गांधी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था और उन्हें जमानत मिल गई थी।
तो अब ये मामला हाईप्रोफाइल हो चुका है। अब सबूत गवाह देखने के बाद कोर्ट राहुल गांधी को झटका दे सकता है। हालांकि राहुल गांधी इस केस को राजनीति साजिश बता रहे हैं।लेकिन वो शायद भूल गए कि उन्होंने भी राजनीति के तहत की अमित शाह पर अपनी भड़ास निकाली थी। और अगर कोर्ट राहुल गांधी को दो साल से ज्यादा की सजा सुना देता है। तो जनाब को फिर से सांसदी खतरे में पड़ सकती है। क्योंकि इससे पहले मोदी सरनेम मामले में भी राहुल गांधी बुरे फंसे थे। और उनकी सांसदी तक चली गई है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली तो सांसदी वापस मिल गई।